हरिद्वार: युवक की मौत के प्रकरण को लेकर रोशनाबाद में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

हरिद्वार: युवक की मौत के प्रकरण को लेकर रोशनाबाद में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

हरिद्वार, अमृत विचार। रुड़की के माधोपुर में तालाब में कूदकर हुई युवक की मौत के प्रकरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आज रोशनाबाद में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के विधायकों के अलावा तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरना स्थल पहुंचे हैं।

उन्होंने मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग उठाई है। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह रातभर सड़कों पर रहेंगे और विधानसभा का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

उधर, कांग्रेसियों के धरने को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है। भारी संख्या में एसएसपी ऑफिस के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आपको बता दें कि बीते शनिवार की रात को गोवंश संरक्षण की टीम रुड़की के माधोपुर गांव में पहुंची थी। इसी दौरान वसीम निवासी सोहलपुर गाड़ा पुलिस को देख कर तालाब में कूद गया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था और जमकर हंगामा किया था।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स