बरेली : अब जेल में बंदियों से क्यूआर कोड से होगी मुलाकात

पर्ची बनवाने के लिए परिजनों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

बरेली : अब जेल में बंदियों से क्यूआर कोड से होगी मुलाकात

बरेली, अमृत विचार। केन्द्रीय कारागार-दो (जिला जेल ) के बंदियों और कैदियों से मुलाकात करने के लिए परिजनों को पर्ची बनवाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। लोग घर बैठे ही ऑनलाइन क्यूआर कोड स्कैन कर नेशनल प्रिजन पोर्टल पर जाकर पर्ची बनवाकर मुलाकात कर सकेंगे।

जिला जेल में बंदियों से उनके परिजनों को मुलाकात करने के लिए पहले पर्ची बनवाने के लिए लाइन में लगना पड़ता था। इसके बाद काउंटर पर पर्ची जमा कर मुलाकात स्वीकृत होने तक इंतजार करना पड़ता था। अब बंदियों के परिजन घर से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर मुलाकात पर्ची प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए जेल प्रशासन ने क्यूआर कोड जारी किया है। इसे स्कैन कर परिजन अपनी जानकारी दर्ज करके बंदियों से मुलाकात कर सकेंगे। इसके लिए नेशनल प्रिजन पोर्टल पर ई-मुलाकात टाइप कर अपना और बंदी का विवरण भरना होगा। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने पर बुकिंग नंबर और मुलाकात की तारीख और विजिट पास मिलेगा। इसके बाद क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

बंदियों और कैदियों से मुलाकात करने के लिए परिजनों को पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा। अब क्यूआर कोड जारी किया गया है। जिसे स्कैन कर लोग घर बैठे पर्ची बनवाकर मुलाकात कर सकेंगे। -विपिन कुमार मिश्रा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें