बरेली : अब जेल में बंदियों से क्यूआर कोड से होगी मुलाकात

पर्ची बनवाने के लिए परिजनों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

बरेली : अब जेल में बंदियों से क्यूआर कोड से होगी मुलाकात

बरेली, अमृत विचार। केन्द्रीय कारागार-दो (जिला जेल ) के बंदियों और कैदियों से मुलाकात करने के लिए परिजनों को पर्ची बनवाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। लोग घर बैठे ही ऑनलाइन क्यूआर कोड स्कैन कर नेशनल प्रिजन पोर्टल पर जाकर पर्ची बनवाकर मुलाकात कर सकेंगे।

जिला जेल में बंदियों से उनके परिजनों को मुलाकात करने के लिए पहले पर्ची बनवाने के लिए लाइन में लगना पड़ता था। इसके बाद काउंटर पर पर्ची जमा कर मुलाकात स्वीकृत होने तक इंतजार करना पड़ता था। अब बंदियों के परिजन घर से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर मुलाकात पर्ची प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए जेल प्रशासन ने क्यूआर कोड जारी किया है। इसे स्कैन कर परिजन अपनी जानकारी दर्ज करके बंदियों से मुलाकात कर सकेंगे। इसके लिए नेशनल प्रिजन पोर्टल पर ई-मुलाकात टाइप कर अपना और बंदी का विवरण भरना होगा। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने पर बुकिंग नंबर और मुलाकात की तारीख और विजिट पास मिलेगा। इसके बाद क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

बंदियों और कैदियों से मुलाकात करने के लिए परिजनों को पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा। अब क्यूआर कोड जारी किया गया है। जिसे स्कैन कर लोग घर बैठे पर्ची बनवाकर मुलाकात कर सकेंगे। -विपिन कुमार मिश्रा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...