रायबरेली: झोलाछाप से करवा रही थी गर्भपात, हालत बिगड़ने पर सड़क पर छोड़ा...मौत 

रायबरेली: झोलाछाप से करवा रही थी गर्भपात, हालत बिगड़ने पर सड़क पर छोड़ा...मौत 

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र में गली गली गर्भपात केंद्र चल रहे है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की आंखे बंद है, जिसका फायदा उठाकर झोलाछाप गरीबों को बहलाकर उनके जीवन से खेल रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण शनिवार की रात सामने आया, जहां गर्भपात करा रही झोलाछाप महिला ने मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे अपने पति के साथ भेज दिया। रास्ते में ही उसकी हालत और बिगड़ गई। इससे घबराए पति ने उसे सड़क पर छोड़कर भाग गया। जिससे महिला की मौत हो गई है।

घटना क्षेत्र के बहेरवा चौराहा के पास स्थित क्लीनिक का है। यहां पर अरसे से महिलाओं का गर्भपात कराया जाता रहा है। इसका संचालन एक अकुशल महिला करती है। क्षेत्र के गांव डिडौली निवासी शिवकेश की पत्नी को शनिवार की दोपहर इस केंद्र में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि उसे सात माह का गर्भ था, जिसका गर्भपात कराने के लिए उसे लाया गया था। गर्भपात की राशि साढ़े छह हजार तय हुई थी। महिला को गर्भपात की दवा दी गई, किंतु भ्रूण काफी बड़ा होने के कारण उसे नष्ट नहीं किया जा सका और शनिवार की रात उसकी हालत काफी खराब हो गई। 

जिसके बाद केंद्र संचालिका का पति जो खुद ई-रिक्शा चालक है, उसने मरीज को अपनी ई-रिक्शा पर बैठाया और सीएचसी ले जा रहा था। बताते हैं कि महिला की रास्ते में ही मौत हो गई थी, जिसके कारण केंद्र संचालिका का पति सीएचसी गेट पर ही उसे सड़क पर छोड़कर भाग गया। बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के भाई शैलेश ने केंद्र संचालिका पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल को मामले की जानकारी ही नहीं है। उनका कहना है कि शिकायत मिली तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: दलित युवक हत्या मामले में लापरवाही बरतने वाला थानाध्यक्ष निलंबित

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे