सात स्कूलों के निरीक्षण में एक की नहीं थी मान्यता : अफसरों ने बंद कराया संचालन, दो स्कूलों में पड़े मिले ताले

सात स्कूलों के निरीक्षण में एक की नहीं थी मान्यता : अफसरों ने बंद कराया संचालन, दो स्कूलों में पड़े मिले ताले

फतेहपुर, बाराबंकी: अमृत विचार। विद्यालय निरीक्षण के लिए गठित गई की गई टीम ने तहसीलदार के नेतृत्व में सात विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक विद्यालय की मान्यता न होने पर उसे बंद कराया गया। वहीं अन्य विद्यालयों में खामियां मिलने पर संचालकों को निर्देश दिए गए की सभी कर्मियों को जल्द से जल्द दूर कराए। वही दो विद्यालय बंद मिले।

शनिवार की सुबह तहसीलदार वैशाली अहलावत व खण्ड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी ने प्रतिभा मांटेसरी स्कूल रानीगंज, एस के डी कॉलेज देवलीहा सूरतगंज, जय मां सरस्वती पब्लिक मांटेसरी स्कूल मधवा जलालपुर, किसान मांटेसरी स्कूल, श्री राम विद्या मंदिर मीन नगर, इंडियन पब्लिक स्कूल कोठार, पी आर सी पब्लिक स्कूल मीन नगर का टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान किसान मोंटसरी स्कूल सूरतगंज की कोई भी मान्यता नहीं पाई गई। जिस पर तहसीलदार ने सख्त हिदायत देते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया।

वही पीआरसी पब्लिक स्कूल मीन नगर व इंडियन पब्लिक स्कूल कोठार बंद मिले। बाकी के विद्यालयों में कमियां पाई गई जिस पर तहसीलदार ने आदेश दिए की टूटे शौचालय, बाउंड्री वॉल व चिटकी दीवारों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराया जाए। अगर विद्यालय मानक विहीन पाया गया तो सख्त कार्यवाही करने के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी : 1465 की गैरहाजिरी के साथ ही सिपाही भर्ती परीक्षा सम्पन्न