हरदोई: Instagram पर वायरल की देवी-देवताओं की अश्लील पोस्ट, बजरंगियों ने किया हंगामा

एएसपी पूर्वी बोले- माहौल बिगाड़ने वालों को कोई छूट नहीं

हरदोई: Instagram पर वायरल की देवी-देवताओं की अश्लील पोस्ट, बजरंगियों ने किया हंगामा

हरदोई। सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर देवी-देवताओं के अश्लील पोस्ट वायरल होते ही हंगामा खड़ा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्त्ता सड़क पर आ गए। मामला तूल पकड़ता, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए पोस्ट डालने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया, बाकी की तलाश की जा रही है।

एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार ने कहा है कि दी गई तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है, इस तरह से माहौल बिगाड़ने वाला कोई भी हो, किसी को कोई छूट नहीं दी जाएगी। मामला साण्डी कस्बे का है। उसी कस्बे के मोहल्ला खालसा निवासी जुनैद के नाम से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेट फार्म पर देवी-देवताओं की कुछ अश्लील फोटो पोस्ट की गई। पोस्ट बड़ी तेज़ी से वायरल होने लगी। 

इसका पता होते ही बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता सड़क पर आ गए और इस तरह देवी-देवताओं का अपमान करने वालों के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे। भीड़ के तेवर तीखे देख पुलिस फोर्स मोर्चे पर डट गई। थाने के बाहर और बस स्टाफ पर सख्ती बढ़ा दी गई। मामला और तूल पकड़ता, उससे पहले पुलिस ने अश्लील फोटो पोस्ट करने वालों में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी पूर्वी कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। कुछ आरोपी फरार है,उनकी तलाश की जा रही है। एएसपी पूर्वी ने आगे बताया कि माहौल बिगाड़ने वाला कोई भी हो, उसे किसी भी हालत में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डम्फर से टकराई रोडवेज बस, चालक की मौत, परिचालक घायल