हल्द्वानी: कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाने वाले अब हो रहे परेशान

हल्द्वानी: कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाने वाले अब हो रहे परेशान

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकार की ओर से कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम वृहद स्तर पर किया गया था। काफी प्रचार-प्रसार के बाद भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन नहीं लगाई थी। अब देश से बाहर की यात्राओं में कहीं-कहीं कोविड वैक्सीन का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। ऐसे में वैक्सीन नहीं लगवाने अब परेशान घूम रहे हैं।

डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को एक व्यक्ति कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचा। उसे बताया कि कोविड वैक्सीन अब नहीं लगती है। उस व्यक्ति ने वह सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल भी गया था वहां भी मना कर दिया गया। उस व्यक्ति के अनुसार वह मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का प्रमाण पत्र चाहिए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि उनके पास भी कई ऐसे मामले आए हैं, जिनमें अब लोगों का कहना है कि उन्हें कोविड वैक्सीन लगा दी जाए लेकिन नैनीताल जिले में सरकार की ओर से कोविड वैक्सीन लगाना बंद कर दी गई है। ज्यादातर विदेश यात्राओं में ही दोनों कोविड वैक्सीन का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। जिन लोगों ने पूर्व में वैक्सीन नहीं लगाई थी उन्हें अब परेशानी हो रही है।

नैनीताल जिले में 4.2 प्रतिशत लोगों ने नहीं ली वैक्सीन
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नैनीताल जिले में 95.8 प्रतिशत लोगों ने ही कोविड वैक्सीन लगाई है कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज तो लगाई है लेकिन दूसरी डोज नहीं ली। कोविड वैक्सीन के लिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया गया था लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने वैक्सीन से परहेज रखा। स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मिली कि दिल्ली में निजी संस्थानों कोविड वैक्सीन लगाए जाने की सुविधा है। नैनीताल जिले में ऐसी सुविधा अब कहीं नहीं है।