पंचतत्व में विलीन हुआ बहराइच का लाल, नम आखों के बीच मंत्री संजय निषाद समेत हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई, कैबिनेट मंत्री ने परिवार को दी सांत्वना

पंचतत्व में विलीन हुआ बहराइच का लाल, नम आखों के बीच मंत्री संजय निषाद समेत हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई, कैबिनेट मंत्री ने परिवार को दी सांत्वना

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के गुरुगुट्टा गांव निवासी अग्निवीर जवान पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। गुरुवार शाम को उसकी शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। लगभग 20 हजार की भीड़ ने जवान को श्रद्धांजलि देते हुए दिलीप अमर रहे के नारे लगाए।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत गुरगुट्टा गांव निवासी दिलीप कुमार निषाद (23) सेना में अग्निवीर जवान था। पश्चिम बंगाल के पाना गढ़ में ड्यूटी के दौरान वह बुधवार को शहीद गया था। भाई विनोद कुमार के साथ पिता और चाचा शव लेकर गुरुवार शाम को पांच बजे गांव पहुंचे। अंतिम संस्कार से पहले जवान का पार्थिव शरीर को अंतिम सालामी देने के लिए रखा गया। सेना की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

3

जवान के शहीद होने की सूचना पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद, एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक राम निवास वर्मा, विधायक सरोज सोनकर, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय समेत अन्य लोग पहुंचे। सभी ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव में जवान के नाम शहीद स्मारक पार्क, लिंक रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा स्मृति द्वार भी बनवाया जायेगा। इसके अलावा सरकार की ओर से लाभ दिलाया जायेगा। इसके बाद रात आठ बजे अंतिम संस्कार कर दी गई। 20 हजार की भीड़ में जब तक सूरज चांद रहेगा, दिलीप का नाम रहेगा समेत अन्य गगनभेदी जयकारे लगते रहे।

यह भी पढ़ें:-विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या के मामले में एनआईए ने की पंजाब में छापेमारी