गोंडा: आबकारी विभाग की छापेमारी में एथेनॉल मिश्रित 2125 लीटर अल्कोहल बरामद, एक गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गोंडा: आबकारी विभाग की छापेमारी में एथेनॉल मिश्रित 2125 लीटर अल्कोहल बरामद, एक गिरफ्तार

गोंडा, अमृत विचार। आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक मकान पर छापा मारकर 2125 लीटर एथेनॉल मिश्रित अल्कोहल बरामद किया है। मामले में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा को बहराइच रोड स्थित एक मकान में जहरीली शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीएम ने तत्काल आबकारी टीम को छापा मारने का निर्देश दिया था।

आबकारी विभाग ने बहराइच रोड के बिमौर गांव स्थित एक मकान पर छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर भौंचक रह गयी। कमरे में 50-50 लीटर वाले गैलन भरे रखे हुए थे। पुलिस ने मकान मालिक से इस संबंध में पूछताछ की तो बताया कि उसने सुभाष नाम के एक व्यक्ति को कमरा किराए पर दे रखा है। 

3

पुलिस ने सुभाष की तलाश प्रारंभ की तो जल्द ही वह पकड़ में आ गया। पूछताछ में आरोपी सुभाष ने बताया कि अलग अलग एथेनॉल के टैंकरों से एथेनॉल और डीजल खरीदता है और फिर दोनों को मिलाकर उन्हे बेचता है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 50-50 लीटर के 43 गैलन बरामद तिया है‌। 

कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि इस एथेनॉल की तीव्रता 99.45% v/v पाई गई है। चूंकि एथेनॉल मानव जीवन के लिए घातक है तथा इसके सेवन से जनहानि की संभावना है। इसलिए इसके नमूने निकालने के पश्चात प्रयोगशाला में परिक्षण कराया जाएगा।आरोपी खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है‌।

यह भी पढ़ें:-विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या के मामले में एनआईए ने की पंजाब में छापेमारी

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें