Kanpur News: GSVSS पीजीआई में ईआरसीपी सुविधा भी...इन गंभीर मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

Kanpur News: GSVSS पीजीआई में ईआरसीपी सुविधा भी...इन गंभीर मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएसएस पीजीआई में एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियो पैन्क्रिएटोग्राफी (ईआरसीपी) की सुविधा उपलब्ध होने से पित्त की नली में दिक्कत, पथरी, पैंक्रियाज की समस्या और कैंसर समेत पेट में होने वाली जटिलताओं की जांच व इलाज आसानी से हो सकेगी। इन समस्याओं पर ओपन सर्जरी नहीं करनी पड़ेगी।   

पीजीआई के गैस्ट्रोइंटोलॉजी विभाग में प्रतिमाह पेट में कैंसर की समस्या से ग्रस्त औसतन 15 से 20 और पथरी से पीड़ित 30 से 35 मरीज  आते हैं। अभी पित्त की नली में समस्या के निदान, पथरी निकालने और कैंसर की रोकथाम के लिए ओपन सर्जरी की जाती है। 

जो मरीज ओपन सर्जरी नहीं कराना चाहते उन्हें लखनऊ या दिल्ली जाने की सलाह दी जाती है। लेकिन पीजीआई में अत्याधुनिक एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियो पैन्क्रिएटोग्राफी (ईआरसीपी) मशीन आने से छोटा सा चीरा लगाकर मरीजों की गंभीर समस्या का निदान किया जाएगा। इस विधि से बिना ऑपरेशन के पथरी भी निकाली जाती है। 

पित्त की नली में पथरी, कैंसर और  पैंक्रियाज की जटिलता में उपयोगी 

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.विनय कुमार ने बताया ईआरसीपी अत्याधुनिक विधि है, इसका लाभ उन मरीजों को अधिक मिलेगा जो पित्त की नली में पथरी, कैंसर, पित्त के बहाव में रुकावट की समस्या से पीड़ित हैं। पैंक्रियाज से संबंधित जटिल बीमारियों के इलाज में भी यह प्रक्रिया काफी उपयोगी है। इलाज की सुविधा गुरुवार से शुरू कर दी गई है।

2000 रुपये में मिलेगी सुविधा
 
एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियो पैन्क्रिएटोग्राफी विधि की सुविधा जिन निजी अस्पतालों में है, वहां इस विधि से जांच व इलाज कराने पर मरीज को 30 से 40 हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं। लेकिन जीएसवीएम पीजीआई में यह सुविधा सिर्फ 2 हजार रुपये में उपलब्ध होगी। 

पेट में डाल सकते स्टंट भी 

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष ने बताया कि ईआरसीपी डे-केयर सर्जरी की तरह ही है। कैंसर ग्रस्त मरीजों में पीलिया की रोकथाम के लिए ईआरसीपी की मदद से स्टंट भी डाल सकते हैं। कैंसर मरीज में जब तक पीलिया की रोकथाम नहीं होती है, तब तक कीमोथेरेपी मुश्किल होती है।

ये भी पढ़ें- Kamlesh Fighter का साथी रियाज भेजा गया जेल...एक दो नहीं सैकड़ों निर्माणाधीन बिल्डिंग की मोबाइल में मिली फोटो

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध