बाराबंकी : हादसे का सबब बनी हाईवे के दोनों ओर फैली झाड़ियां 

बाराबंकी : हादसे का सबब बनी हाईवे के दोनों ओर फैली झाड़ियां 

रामनगर, बाराबंकी अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और फैली हुई झाड़ियां हादसे को दावत दे रही हैं। सड़क तक काबिज झाड़ियों के कारण आए दिन छिटपुट हादसे होते रहते हैं लेकिन एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर उदासीन हैं। पेट्रोलिंग के नाम पर केवल फर्ज अदायगी की जा रही है। संजय सेतु से लेकर चौकाघाट तक हाइवे के दोनों किनारों में कंटीली झाड़ियां उग आई हैं।

बारिश का पानी पाकर तेजी से बड़ी हुईं झाड़ियां लगभग दो किलोमीटर की दूरी के बीच सड़क तक आ गयी है। जिससे बड़े वाहनों के आने जाने पर बाइक सवार एवं साइकिल सवारों को निकलने के लिए रास्ता ही नहीं बचता है। जरा सी चूक होने पर वह हादसे के शिकार हो जाते हैं। हैरत की बात तो यह है कि लखनऊ से नेपाल तक जाने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे भी हो गए हैं और सड़क के किनारे पटरी पूरी तरह से कट कर समाप्त हो गई है।

जंगल झाड़ी होने के कारण राहगीर परेशान है। टोल की  वसूली करने वाले जिम्मेदार लोग वाहनों से पैसा तो लेते हैं लेकिन सड़क की मरम्मत और रखरखाव के प्रति पूरी तरह से गम्भीर नही। समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान नही दिया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। इस संबंध में एनएचएआई अधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है कि मौके पर टीम भेजकर सफाई करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : खतरे में है कानून के रक्षकों की जान, जर्जर थाना भवनों के बीच गुजर रही रात