रुद्रपुर: कंपनी प्रबंधन की गुंडागर्दी के खिलाफ श्रमिकों का धरना

रुद्रपुर: कंपनी प्रबंधन की गुंडागर्दी के खिलाफ श्रमिकों का धरना

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक कंपनी प्रबंधन पर धरना स्थल पर गुंडे भेजकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन किया और भाकियू प्रधान के लेटर पैड पर लिखी तहरीर को सिडकुल चौकी पुलिस को सौपी। उन्होंने आगाह किया कि यदि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो महापंचायत की जाएंगी।

भारतीय किसान यूनियन प्रधान के जिलाध्यक्ष निरवैर सिंह ने बताया कि बुधवार को बड़ी संख्या में श्रमिक शांतिपूर्ण ढंग से डॉल्फिन कंपनी की परिधि से दूर धरना प्रदर्शन कर रहे थे,तभी कंपनी प्रबंधन के इशारे पर कुछ गुंडा तत्व के लोग आते है और अभद्रता करते हुए हाथापाई व धक्का मुक्की पर उतारू हो जाते है। कई बार समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माने और जान से मारने की धमकी देने लगे।

आरोप था कि इससे पहले भी प्रबंधन ने श्रमिकों की आवाज दबाने के लिए गुंडागर्दी का सहारा लि या। उन्होंने सिडकुल चौकी प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आगाह किया कि यदि पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया,तो महापंचायत कर उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएंगी।

इस मौके पर ललित कुमार, सुनीता,सोनू कुमार, वीरू सिंह, सुब्रत कुमार विश्वास,कैलाश भट्ट,दिनेश भट्ट,उदय सिंह, अजय कटियार,पिंकी गंगवार, पिंकी सक्सेना,सीमा देवी, विमला देवी,आशा देवी, प्रीति, लक्ष्मी देवी,जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स