गोंडा: कार्यालय में डंप मिली किताबें तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई, फिसड्डी खंड शिक्षा अधिकारियों की मांगी सूची

जिलाधिकारी ने की बेसिक शिक्षा जिला टास्क फोर्स की समीक्षा, निपुण लक्ष्य पर फोकस करने का निर्देश

गोंडा: कार्यालय में डंप मिली किताबें तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई, फिसड्डी खंड शिक्षा अधिकारियों की मांगी सूची
बेसिक शिक्षा के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करती डीएम नेहा शर्मा

गोंडा, अमृत विचार। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में बेसिक शिक्षा-जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में डीएम ने सख्त तेवर दिखाए।

विभिन्न ब्लाक संसाधन केंद्रों पर किताबें डंप होने की खबरों की संज्ञान लेते हुए डीएम ने कहा कि बच्चों के लिए भेजी गयी किताबों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। किताबें कार्यालयों में डंप मिली तो संबिधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निपुण लक्ष्य पर फोकस करने और कायाकल्प के 19 पैरा मीटर को पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने बीएसए को लापरवाह खंड शिक्षा अधिकारियों की सूची तैयार करने का निर्देश भी दिया ताकि उनकी जवाबदेही तय की जा सके। 

बैठक में डीएम नेहा शर्मा ने अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण प्रोग्रेस रिपोर्ट, मिड डे मील, जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत, पीएम श्री के तहत विद्यालयों के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट, डीबीटी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विभिन्न पैरामीटर पर सेचुरेशन और ऑपरेशन कायाकल्प में 19 पैरामीटर पर स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की समीक्षा की। डीएम ने जिला टास्क फोर्स और ब्लॉक टास्क फोर्स के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत चाहर दिवारी, शौचालय, पेयजल आदि 19 बिंदुओं पर विद्यालयों का कायाकल्प सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने निर्माणाधीन स्कूलों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे,  जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित बिजली व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- गोंडा: शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, BSA ने 9 खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया