बाराबंकी : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन अस्पतालों को किया सीज

 बाराबंकी : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन अस्पतालों को किया सीज

देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को कस्बा देवा में संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पतालो में छापेमारी की। जिसमें डाक्टर उपलब्ध न होने पर तीन अस्पतालों को सीज कर दिया और अस्पतालों में भर्ती दो प्रसूताओं को डाक्टर न होने के चलते सीएचसी देवा में भर्ती किया गया है l

बुधवार को नोडल अधिकारी चिकित्सा एवं पंजीयन डा. राजीव दीक्षित और चिकित्सा अधीक्षक देवा डा. राधेश्याम गोंड के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देवा क्षेत्र में संचालित हो रहे कई निजी अस्पतालों में छापेमारी की इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि देवा बाराबंकी मार्ग पर संचालित हो रहे प्रखर हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर ,बालाजी अमृता हॉस्पिटल और जीवन ज्योति हॉस्पिटल मैं कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मानक भी पूरा नहीं कर रहे थे।

जिसके चलते यह तीनों अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीज कर दिया है। इस दौरान बालाजी अमृता हॉस्पिटल और जीवन ज्योति अस्पताल में एक-एक प्रसूता  डिलीवरी के लिए भर्ती पाई गई। अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद न होने के कारण उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा शिफ्ट कराया गया स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है l

यह भी पढ़ें- आठ रेलवे स्टेशन के नाम बदलने से जगी आस : बुढ़वल स्टेशन को श्री लोधेश्वर महादेवा जंक्शन करने की उठ चुकी है मांग

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत