बरेली:दो दिन पहले हुआ था नाबालिग छात्रा से बलात्कार...अब आग लगाकर की खुदकुशी

भोजीपुरा थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में जाकर किया था रेप

बरेली:दो दिन पहले हुआ था नाबालिग छात्रा से बलात्कार...अब आग लगाकर की खुदकुशी

बरेली, अमृत विचार: भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिग रेप पीड़ित छात्रा ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली, गांव के ही युवक ने गन्ने के खेत में ले जाकर छात्रा के साथ रेप किया था। अपनी अस्मत लुटने के बाद आहत छात्रा ने मंगलवार शाम खुद को आग लगा ली। परिवार वाले अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रेप के आरोपी समेत घटना के वक्त उसके साथ मौजूद किशोर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों ही आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।

लड़की के पिता भोजीपुरा थाने में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके मुताबिक उनकी 13 वर्षीय बेटी कक्षा नौ की छात्रा थी। बीती 26 अगस्त वो अपनी पत्नी के साथ उसके मायके गए हुए थे। इस बीच देर रात  12 बजे उनकी बेटी को गांव के ही दो किशोर गन्ने के खेत में ले गए। जहां एक किशोर उनकी लड़की के साथ गलत काम कर रहा था और दूसरे ने हाथ पकड़े हुए थे। चीखने की आवाज सुनकर उनकी बड़ी बेटी ने जाकर देखा तो दोनों आरोपी छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन घर वापस आने पर बड़ी बेटी ने सारी बात बताई। मंगलवार की शाम जब वह और उसकी पत्नी खेत पर गए हुए थे तो लड़की ने खुदपर डीजल डालकर आग लगा ली। इसमें वो गंभीर रूप से  झुलस गई। इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद वे भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों ही आरोपी नाबालिग हैं।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली