मुरादाबाद: बदायूं की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

 मुरादाबाद: बदायूं की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एक निजी हॉस्पिटल में नर्स थी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फारेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र की निवासी युवती अपनी साथी रूम पार्टनर के साथ मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में किराये के मकान रह रही थी। वह एक निजी अस्पताल में नर्स थी। उसकी रूम पार्टनर भी उसी हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है। वह दिन में ड्यूटी करती थी, जबकि उसकी पार्टनर रात में ड्यूटी करती है।

सोमवार शाम को वह दिन की ड्यूट खत्म करके रूप पर पहुंची थी। इसी दौरान रात में उसने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। सुबह उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोस में रह रहे किरायेदारों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक के सहयोग से दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।  जानकारी के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया है कि घटनास्थल से फारेसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 8 माह बाद बलिदानी का अस्थि कलश पहुंचा तो रो पड़ा पूरा गांव; ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

 

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली