अमरोहा : बाइक सवार लुटेरों ने दादी-पोते से 50 हजार रुपये लूटे, सिहाली जागीर में हुई घटना

बैंक से रुपये लेकर घर लौट रहे थे दोनों 

अमरोहा : बाइक सवार लुटेरों ने दादी-पोते से 50 हजार रुपये लूटे, सिहाली जागीर में हुई घटना

हसनपुर के गांव सिहाली जागीर में मौके पर जानकारी करती पुलिस और हसनपुर में मौके पर जमा भीड़।

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर में दादी-पोते से बाइक सवार लुटेरों ने 50 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लेकिन लुटेरों का पता नहीं चला।

क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी नाजमा पत्नी हामिद मंगलवार दोपहर अपने पोते अयान को साथ लेकर गांव में स्थित ग्रामीण यूपी प्रथमा बैंक गई थीं। महिला बैंक से 60 हजार रुपये निकाल कर अपने पोते के साथ घर जा रही थी। जैसे ही दादी पोते बैंक से बाहर निकले तो अचानक दो लोग आए और महिला से कहा कि हमारे रुपये जमा करा दो। इस पर महिला ने कहा कि खुद जमा कर लो। तभी बाइक सवार तीन लुटेर वृद्ध महिला के हाथों से छीनकर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

बताया कि 10 हजार रुपये की एक गड्डी दूसरे हाथ में रह गई। महिला से लूट होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित महिला से जानकारी लेने के बाद आसपास व बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।  प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला टप्पेबाजी का है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


ये भी पढे़ं : अमरोहा: आधार कार्ड में संशोधन के लिए वसूली का आरोप, हंगामा...पुलिस से नोकझोंक 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें