मुरादाबाद : कार ने बाइक में मारी टक्कर, व्यक्ति की मौके पर मौत...मंडी से मावा बेचकर लौट रहा था 

मुरादाबाद : कार ने बाइक में मारी टक्कर, व्यक्ति की मौके पर मौत...मंडी से मावा बेचकर लौट रहा था 

मुरादाबाद । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पीलीकोठी के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार मंडी से मावा (खोया) बेचकर लौट रहा था। सड़क दुर्घाटना का शिकार हो गया। 

भोजपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर अटायन निवासी हामिद हुसैन मंगलवार को बाइक पर सवार होकर मावा बेचने मंडी गया था। मंडी से लौटते समय पीलीकोठी के निकट तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में हामिद (52) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक कार लेकर भाग गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिवार के सदस्य पूर्व प्रधान इमरान ने बताया है कि हामिद मावा बेचने का काम करता थे। वह रोजना सुबह मंडी आता थे। हामिद के चार बेटे और एक लड़की है। परिवार में हामिद ही कमाने वाले थे। उन्होंने बताया है कि घटना की सूचना के बाद बेटों के साथ यहां पहुंचे हैं। 
थाना प्रभारी ने बताया है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले में परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पत्नी के तलाक की मांग पर कचहरी में पति ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, हालत नाजुक