लखीमपुर खीरी : सड़क पर दिखा बाघ, राहगीरों में मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी : सड़क पर दिखा बाघ, राहगीरों में मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बांकेगंज कुकरा रोड पर सड़क क्रॉस करता हुआ बाघ दिखाई दिया, जिससे राहगीरों मे हड़कंप मच गया। सड़क के दोनों तरफ राहगीरों, वाहनों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाघ काफी देर से रोड के किनारे झाड़ियों मे बैठा था।

मैलानी और गोला वनरेंज की जटपुरा, गोला पश्चिमी बीट में बाघ को सड़क क्रॉस करते हुए सैकड़ो प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा। बाघ कुकरा बांकेगंज सड़क पर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाघ सड़क के किनारे काफी देर से झाड़ियां में बैठा साफ दिखाई दे रहा था। कुछ समय पश्चात बाघ उठकर सड़क पर आ गया। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। बस में बैठे हुए एक यात्री ने बाघ का फोटो खींच लिया, जो काफी वायरल हो रहा है। इस क्षेत्र में कई बाघों का जमावड़ा बना हुआ है। जहां यह बाघ दिखाई दिया है वहीं से 500 मीटर की दूरी पर अभी 20 दिन पूर्व एक बालिका जानकी को अपना निवाला बना चुका है। जबकि वनविभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा की व्यवस्था कर रखी है। दिन दिहाड़े ऐसे बाघ को घूमते देखकर आमजन भयभीत नजर आ रहा है। लोग बताते हैं कि करीब एक सप्ताह पूर्व बाघ ढाका स्थित परिषदीय विद्यालय के पास पहुंच गया था, जिससे घबराए शिक्षकों ने बच्चों को कमरे के अंदर एकत्र कर दरवाजा बंद कर लिया था। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर जब वह बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे तब बाघ गन्ने के खेतों में चला गया था। बाघों की उपस्थिति से आम जनमानस भयभीत है। अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से भी घबरा रहे हैं।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें