बहराइच में भेड़िए आतंक जारी: एक और मासूम बच्ची को बनाया निवाला, बुजुर्ग महिला घायल, ग्राणीणों में दहशत

लगातार क्षेत्र में भेड़िए कर रहे हमला, वन विभाग भी परेशान

बहराइच में भेड़िए आतंक जारी: एक और मासूम बच्ची को बनाया निवाला, बुजुर्ग महिला घायल, ग्राणीणों में दहशत

भगवानपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले में भेड़िया का आतंक जारी है। भेड़िया ने सोमवार सुबह चार बजे हमला कर ढाई वर्षीय बालिका पर हमला कर निवाला बना लिया। वहीं महिला पर रात 12 बजे हमला कर घायल कर दिया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र में आम लोगों की सुरक्षा और भेड़ियों को पकड़ने के लिए विभिन्न जिलों की वन विभाग की 12 की टीम लगी हुई है। इसके अलावा दो कंपनी पीएससी जवानों के साथ पुलिस लगी हुई है। इसके बाद भी हमला हो रहे हैं। एक बार पुनः प्रतिदिन हमला होने लगा है। 

cats

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम गरेठी गुरुदत्त सिंह पुरवा गांव निवासी अंजली (ढाई) वर्ष पर सुबह चार बजे भेड़िया ने हमला कर मार डाला। कुछ दूरी पर उसका शव बरामद हुआ। बालिका अपनी मां के पास सो रही थी। क्षत विक्षत शव बरामद होने पर परिवार में कोहराम मच गया। 

उधर इसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटिया के मजरा बाराबीघा गांव निवासी कमला देवी (60) पत्नी मोहन लाल पर आदमखोर भेड़िया ने हमला कर दिया। उसे सीएचसी में ले जाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 108 एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल में रात एक बजे भर्ती कराया गया है। महिला का इलाज चल रहा है। मासूम बालिका के शव को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-Paris Paralympics 2024: PM मोदी ने पैरालंपिक पदक विजेताओं से संवाद कर दी बधाई, कहा- आप पर देश को है गर्व

 

ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्याल 67 दीक्षांत समारोहः लड़कियों इस बार भी टॉपर, मेडल की चमक से जगमगाए छात्रों के चेहरे
Kanpur: प्राइवेट लग्जरी बसें भी बनेंगी रोडवेज बेड़े का हिस्सा, यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा की मिलेगी सुविधा, पढ़ें पूरी खबर
लखीमपुर खीरी: मानवता...अफसर हो तो एसडीएम जैसा.....दर्द से तड़प रही प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में युवती से दुष्कर्म : फर्जी प्रमाणपत्र लेने आई थी युवती
बहराइच: सीएचसी में मंडलायुक्त का छापा, कर्मचारियों में हड़कंप...कार्रवाई के दिए निर्देश 
कासगंज : जिला कारागार में अल्फाबेट के अनुसार मिलेंगे बंदियों को बैरक