लखीमपुर खीरी: पहले राशन बेचकर पी शराब...फिर पत्नी को लाठियों से पीटकर मार डाला
दिल्ली से मजदूरी कर वापस आया था, राशन बेचने की बात को लेकर हुआ विवाद
लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव पचपेड़ा रिचैया में मजदूरी कर सोमवार सुबह दिल्ली से वापस घर आए युवक और उसकी पत्नी के बीच घर में रखा राशन बेचकर शराब पी जाने को लेकर विवाद हो गया। गुसाए युवक ने पत्नी की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी पति पुलिस की हिरासत में है।
गांव पचपेड़ा रिचैया निवासी गुड्डू गौतम दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी कौशल्या देवी (33) घर पर रहती थी। पुलिस के मुताबिक गुड्डू गौतम सोमवार की सुबह दिल्ली से घर पहुंचा तो उसकी पत्नी कौशल्या देवी शराब के नशे में थी। घर पर रखा, आटा, चावल, दाल आदि खाद्य सामग्री नहीं थी। गुडडू ने जब नशे की हालत में देखा तो विरोध किया। इस दौरान उसे राशन बेचकर पत्नी के शराब पी जाने की जानकारी हुई। इस पर वह आग बबूला हो गया। उसने जब राशन बेचकर शराब पीने का विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और उनमें मारपीट शुरू हो गई। बताते हैं कि गुड्डू ने लाठियों से पत्नी कौशल्या देवी को पीटना शुरू कर दिया। इस पर वह जान बचाकर घर से भागी और पड़ोस के गन्ने के खेत में छिपकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन गुड्डू भी पीछे से खेत में पहुंच गया और लाठियों से पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान कौशल्या देवी चीखती चिल्लाती रही और जान बक्श देने की मिन्नते कर लोगों से बचाने की बात कहती रही, लेकिन गुड्डू को उस पर कोई दया नहीं आई। लोग भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। हत्या की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर खड़े हत्यारोपी पति गुड्डू को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।