बरेली: चेहल्लुम पर गूंजी या हुसैन की सदाएं...जुलूस निकालकर किया मातम

शिया इमामबाड़ों पर मजलिसों का किया गया आयोजन

बरेली: चेहल्लुम पर गूंजी या हुसैन की सदाएं...जुलूस निकालकर किया मातम

बरेली, अमृत विचार। शहीद-ए-कर्बला के चेहल्लुम पर शिया समुदाय की तरफ से सोमवार को जुलूस निकाला गया। जगह-जगह समुदाय में अजादारी की गई। इसके अलावा इमामबाड़ों पर नियाज व नज्र का आयोजन हुआ। इमाम हुसैन की याद में जुलूस निकालकर मातम किया गया।

ऑल इंडिया गुलदस्ता-ए-हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया कि कर्बला के शहीदों के चेहल्लुम पर एक जुलूस मोहल्ला जखीरा के इमामबाड़ा मरहूम कमाल हसन नकवी से अली अब्बास जैदी की अगुवाई में निकला जिसकी मजलिस को इमाम-ए- जुमा मौलाना शम्सुल हसन खां ने खिताब किया। अंजुमन ऑल इंडिया गुलदस्ता-ए-हैदरी ने नोहाख्वानी की। दूसरा जुलूस मोहल्ला जखीरा के ही इमामबाड़ा मरहूम जुर्रियत हुसैन काजमी से शाहनवाज हुसैन काजमी, अजादार काजमी की अगुवाई में निकला, जिसकी मजलिस को मौलाना समर हैदर आब्दी ने खिताब किया। मर्सिया ख्वानी अली आलिम जैदी ने की, अंजुमन गुलदस्ता-ए-हैदरी ने नोहाख्वानी की। ये जुलूस अपने रास्तों जखीरा, खन्नू मोहल्ला, गढ़ैया, इमामबाड़ा वसी हैदर, मुहम्मद शाह, हकीम आगा साहब, फूलवालान, डोमनी मस्जिद रोड, कंघी टोला, किला होता हुआ इमामबाड़ा फतेह अली शाह काला इमामबाड़ा पहुंचा जहां मौलाना ने मजलिस को खिताब किया। वहां से अंजुमन शमशीर ए हैदरी ने जुलूस निकाला। इससे पहले रविवार देर रात भी एक मजलिस इमामबाड़ा जुर्रियत हुसैन काजमी जखीरा में हुई। जिसका आयोजन सफदर अली काजमी व हिना काजमी ने किया। 

अजादारों ने किया जंजीर का मातम
सभी जुलूस एक साथ, किला क्रासिंग, अली कालोनी लीचीबाग मोड़ होते हुए सत्यप्रकाश मार्ग पहुंचे। जहां से अजादारों ने जंजीरी वा कमा का मातम किया। ये जुलूस स्वालेनगर स्थित शिया कर्बला पहुंचकर समाप्त हुए। अंजुमन शमशीर-ए-हैदरी, गुलदस्ता-ए-हैदरी, ऑल इंडिया गुलदस्ता-ए-हैदरी, हुसैनी कदीमी, परचम ए अब्बास, परचम हुसैन, हुसैनी रजिस्टर्ड आदि अंजुमनों ने नोहाख्वानी की, कर्बला में मुतावल्ली जमीर रजा बॉबी की ओर से व्यवस्था सभाली गई।