कासगंज: जल निगम की लापरवाही से लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी

पूर्व में खोदी गई सड़क को अभी तक नहीं कराया गया दुरुस्त

कासगंज: जल निगम की लापरवाही से लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी

कासगंज/सोरों, अमृत विचार। जल निगम और कार्यदायी संस्था की अनदेखी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाइप लाइन डालने के लिए पूर्व में खोदी गई सड़क को दुरुस्त कराना भूल गया और फिर पाइप लाइन डालने के लिए सड़क के दूसरी ओर खुदाई शुरू कर दी है। लोगों में कार्यदायी संस्था की प्रणाली को लेकर आक्रोश है।

मुख्य बाजार बस स्टैंड से लेकर चंदन चौक तक की सड़क की खुदाई जल निगम द्वारा फिर से शुरू कर दी गई। पहले यह सड़क एक साइड में खोद कर पाइप डाल दिया गया था। फिर कांवड़ मेला को देखते हुए खोदी सड़क अस्थाई रूप से बंद कर दी गई थी। अब कांवड़ मेला खत्म होने के बाद मुख्य बाजार की इसी सड़क के दूसरी साइड में सड़क खुदाई का काम शुरू कर दिया गया। दूसरी साइड में भी जल निगम द्वारा पाइप डाली जाएगी। जल निगम द्वारा मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर और गलियों में बीचों बीच में खुदाई करके पाइप लाइन डालने का काम अप्रैल से किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों को अपने घरों पर आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले समय में तीर्थनगरी में सीवर लाइन डालने के लिए मुख्य बाजार में सड़क के बीचों बीच में खुदाई होगी।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें