Shri Krishna Janmashtami आज: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

Shri Krishna Janmashtami आज: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली। राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है और लोक कल्याण तथा देश की प्रगति की कामना की है। मुर्मू ने रविवार को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर अपने शुभकामना संदेश में कहा,“ आइए इस अवसर पर , हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें तथा देश की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने का संकल्प लें। 

जन्‍माष्‍टमी के शुभ अवसर पर मैं, सभी देशवासियों और विदेशों में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।जनमाष्टमी के दिन हम भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं। खुशी का यह त्योहार हमें श्रीगवान श्री कृष्ण के आदर्शों के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है। श्रीमद्भागवद्गीता ,श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच का संवाद है, संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा और ज्ञान का शाश्वत स्रोत है।”

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में लोगों को नीतिपरायणता के मार्ग को अपनाने का आह्वान करते हुए सभी के कल्याण के लिए काम करने की अपील की है। उपराष्ट्रपति ने कहा है कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!दिव्य प्रेम, ज्ञान और कर्तव्यपरायणता के पर्याय भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आधारित जन्माष्टमी का यह पर्व आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह पर्व धर्म के शाश्वत मूल्यों को उजागर करते हुए अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश देता है और हमें इस मार्ग पर जीवन जीने के महत्व का एहसास देता है। 

जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों पर चिंतन कर उनके अनुरूप जीवन जीने का प्रयास करें जिससे हमारे समाज में एकता, शांति और सद्भाव का वास हो। आइए, इस दिव्य अवसर पर हम नीतिपरायणता के मार्ग को अपनाएँ और सभी के कल्याण को समर्पित होकर काम करने का संकल्प लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में ‘लखपती दीदी’ महासम्मेलन की शुरुआत जय श्रीकृष्ण के उद्घोष से की और लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान फिर पांच साल के लिए LJP(R) के अध्यक्ष निर्वाचित, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें