बलरामपुर: उल्टी दस्त से भाई-बहन की मौत, 10 बीमार 

बलरामपुर: उल्टी दस्त से भाई-बहन की मौत, 10 बीमार 
भाई बहन की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन

बलरामपुर, अमृत विचार। सीएचसी तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जहांन डीह के मजरा बनघुसरा निवासी शहाबुद्दीन ने बताया कि मेरे पुत्र साजिद उम्र 4 वर्ष  व  मेरी पुत्री शाहीन उम्र 7 वर्ष शनिवार रात से ही उल्टी दस्त से पीड़ित थी। जिनकी मृत्यु हो गई है।

पिता ने बताया कि दोनों सगे भाई बहन हैं। एक तरफ जहां एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इसी गांव में लगभग दस लोग और उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। जिनका इलाज पीएचसी गुलरिहा हिसामपुर व निजी अस्पताल में चल रहा है उनमें कैसर जहां 65 वर्ष, मरियम 4 वर्ष, जौहरा 10 वर्ष, सनाउल्लाह उम्र 50 वर्ष, हबीब 15 वर्ष, सीमा 7वर्ष, सुशील 35 वर्ष फरजाना 11 वर्ष, ताहिरा 18 माह,पूनम 56 वर्ष,उल्टी दस्त से पीड़ित है। गांव में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है।  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम भेज दी गई है। भाई -बहन की मौत बासी व दूषित भोजन खाने के कारण फूड प्वाईजनिंग से हुई है। बीमारी की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: उल्टी-दस्त से दादी-पोती समेत चार की मौत, 25 बीमार