Kanpur Suicide: मां मारपीट से बहुत टूट गया हूं, जान देने जा रहा हूं...फोन पर कहकर फंदे पर झूला युवक

सचेंडी थानाक्षेत्र की घटना, कानपुर देहात का था रहने वाला

Kanpur Suicide: मां मारपीट से बहुत टूट गया हूं, जान देने जा रहा हूं...फोन पर कहकर फंदे पर झूला युवक

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में मंगेतर के परिजनों ने युवक को मारापीटा तो क्षुब्ध युवक ने मां को फोन कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मां ने बेटे की बात पिता को बताई जिस पर वह आनन-फानन मौके पर पहुंच गए। जहां युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी धनीराम का इकलौता 18 वर्षीय पुत्र सोनू गौतम भालामऊ में एक बिस्किट फैक्ट्री में काम कर पास में ही किराए पर कमरा लेकर रहता था। पिता धनीराम ने बताया कि वह रिक्शा चलाकर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करते है। 

पिता ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले शादी तय हो गई थी। जो नवरात्र में संपन्न होनी थी। कुछ समय पहले गोदभराई हो गई थी। पिता के अनुसार लड़की का भाई भी बेटे के साथ काम करता था। पता चला कि फैक्ट्री के कर्मी लड़की के भाई का मजाक उड़ाते थे। जिससे वह बहुत नाराज रहने लगा था। इस बात को लेकर वह अपनी बहन से मिलने व बात करने से साफ मना करता था। 

पिता का आरोप था कि इसी को लेकर लड़की पक्ष के लोग उसे तीन दिन से मारपीट रहे थे। पिता ने बताया कि शनिवार देर शाम वह काकादेव में थे, इसी दौरान पत्नी राजरानी ने जानकारी दी कि सोनू का फोन आया है, कह रहा है, लड़की पक्ष के लोगों की मारपीट के कारण वह बहुत टूट गया है, अब फांसी लगाकर जान देने जा रहा है। 

इस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए निकल लिए। वह जैसे ही कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सचेंडी थाना प्रभारी पंकज त्यागी का कहना है, कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: एसआई और तीन पुलिसकर्मियों पर अपहरण व रंगदारी की रिपोर्ट...नाबालिग को उठा ले गई थी पुलिस

ताजा समाचार

पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप