गोंडा: बीच सड़क दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

पीड़ित युवक की शिकायत पर जांच में जुटी मोतीगंज पुलिस

गोंडा: बीच सड़क दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

गोंडा, अमृत विचार। मोतीगंज कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग के समीप रास्ते से जा रहे एक युवक को रोककर कुछ दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। दबंग बीच सड़क युवक पर लात घूंसे व डंडे बरसाते रहे और पिट रहा युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए उनसे रहम की भीख मांगता रहा। इस पूरी घटना का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित युवक की तहरीर व वायरल वीडियो के आधार पर मोतीगंज पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 

मोतीगंज थाना क्षेत्र के हड़हवा गांव का रहने वाला ललित पासवान शनिवार की देर शाम बाजार से अपने घर लौट रहा था। वह मोतीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा था कि हैप्पी सिंह नाम के युवक ने उसे फोन किया और उससे पूछा कि वह कहां है। ललित पासवान का कहना है कि जब उसने रेलवे क्रॉसिंग पर होने की जानकारी दी तो थोड़ी ही देर बाद हैप्पी सिंह, शिवम, दीपक, भोले और मुकेश के साथ मौके पर पहुंच गया और बीच सड़क उसकी पिटाई करने लगा। 

आरोपी उसे पर लात घुसे और डंडे बरसाते रहे और पीड़ित ललित हाथ जोड़कर उनसे रहम की भीख मांगता रहा। ललित का कहना है कि आरोपियों ने कान पड़कर उसे उठक बैठक भी करवाई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इस दबंगई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ललित पासवान ने आरोपियों के खिलाफ मोतीगंज थाने में तहरीर दी है। थाना अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि ललित पासवान की तहरीर व वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- गोंडा: तीसरे दिन भी 2541 अभ्यर्थियों ने छोड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें