मुरादाबाद: कमरे में बेटे का शव देख निकली मां की चीख, युवक ने फांसी लगाकर दी जान
छज्जलैट थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी
मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना छज्जलैट के ग्राम किशनपुर में बंद कमरे में युवक ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां ने कमरे में शव लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लटक रहे शव को नीते उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक अश्वनी कुमार (28) पुत्र ओमप्रकाश के बड़े भाई सुनील कुमार ने बताया कि छोटा भाई अश्वनी कुमार रोज की तरह शनिवार शाम को भी गुप्ता क्रिएशन एक्सपोर्ट फैक्ट्री से काम कर वापस अपने घर लौटा था। रक्षाबंधन से पत्नी पूजा 4 साल के बेटे हिमांशु को लेकर मायके गई हुई थी, छोटा भाई घर पर अकेला ही रह रहा था करीब रात 8 बजे मां संतोष देवी मेरे घर से बराबर में उसके घर में खाना देने पहुंची तो घर का दरवाजा काफी खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होने बराबर में रह रहे छोटे भाई के घर के रास्ते से होकर उसके घर में पहुंचकर खिड़की से झांककर देखा तो अश्वनी फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसे देख मां की चीख निकल गई। परिवार के दूसरे लोग भई दौड़कर उसके घर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। भाई सुनील ने बताया अभी तक कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से पत्नी पूजा का रो रोकर बुरा हाल है।