Free Fire Max: पाए फ्री में गेमिंग आइटम्स, बस पूरे करने होंगे 4 टास्क

Free Fire Max: पाए फ्री में गेमिंग आइटम्स, बस पूरे करने होंगे 4 टास्क

लखनऊ, अमृत विचारः फ्री फायर मैक्स में समय-समय पर कुछ न कुछ खास इवेंट का आयोजन होता रहता है। कुछ इवेंट्स में डायमंड्स खर्च रिवॉर्ड्स मिलते हैं, किसी में स्पिन करना होता है और फिर गेमर्स को रिवॉर्ड्स मिलते हैं।

वहीं कुछ इवेंट्स ऐसे भी होते हैं, जिनमें गेमर्स को कुछ खास टास्क दिए जाते हैं। जिन्हें पूरा करके गेमर्स को रिवॉर्ड दिए जाते हैं। ये आर्टिकल उन लोगों के लिए खासकर है जो फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं। कुछ खास टास्क पूरा करके वे अपने खजाने में कई सारे आइटम्स स्टोर कर सकते हैं। 

ये है स्पेशल इवेंट
गरेना अपने यूजर्स के लिए फोनिक्स नाइट बंडल, सिक्रेट क्लू और 400 इएक्सपी बिल्कुल फ्री लाया है। इसे पाने के लिए यूजर्स को बस कुछ टास्क पूरे करने हैं। क्या हैं ये टास्क आइए जानते हैं। 

इस पहले टास्क में गेमर्स को फ्री फायर मैक्स में टीम के साथ 10 मैच खेलने होंगे। इसमें जीतने पर उन्हें फोनिक्स नाइट बंडल बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। इस बंडल का इस्तेमाल यूजर्स अपने गेम में सिर्फर 24 घंटे तक कर सकते हैं। इसके अलावा टास्क पूरा करने पर 400 BP EXP भी दिया जा रहा है, जिससे गेमर अपना लेवल बढ़ा सकते हैं।

दूसरा टास्क में थोड़ा सा मुश्किल है अगर गेमर 300 घंटे तक इस गेम को खेलेगा तो इसके बदले गेमर को लेग पॉकेट दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप अपनी टांग पर बांध सकते हैं। इसके यूज से गेमर पहले के मुकाबले ज्यादा लूट कर पाएगा या कहे की ज्यादा हथियार आदि ढो पाएगे। इस टास्क को भी पूरा करने पर 400 BP EXP दिए जाएंगे, जो लेवल बढ़ाने में मदद करेगा। 

तीसरे टास्क में अगर गेमर क्लैश मोड में 20 मैच खेलेगा, तो उसे Armor Crate बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। यह क्रेट बहुत दुर्लभ है, जो बहुत कम गेमर्स ही हासिल कर पाए हैं। 

लक रॉयल सेक्शन यह चौथा टास्क है। इसमें गेमर्स को 30 बार स्पिन करने पर दो पॉकेट मार्केट कार्ड दिए जाएंगे, जिसका इस्तेमाल वे अपने हर मैच की शुरुआत में कर सकते हैं। 

चारों टास्क को पूरा करके गेमर्स अपने लिए बहुत सारे खास गेमिंग आइटम्स इकट्ठा कर सकता है, जो उनके गेमिंग एक्सपीरियंस को बहुत ही पावरफुल कर देगा। आइए जानते हैं कि किस तरह करें रिवॉर्ड क्लेम और कैसे ले भाग। 

रिवॉर्ड्स को कैसे करें क्लेम?
-पहले फ्री फायर मैक्स खोलें 
-मेन पेज पर राइट कॉर्नर में बने स्टार्ट बटन पर क्लिक करें
-कई सारे गेम मोड आएंगे। उनमें से किसी एक पर क्लिक करने एंटर करें
-इसके बाद होम स्क्रीन पर मिशन ऑप्शन पर क्लिक करें
-इसके बाद मिशन की लिस्ट आ जाएगी। जो मिशन क्लियर कर ले उसका रिवॉर्ड क्लेम कर लें। 

यह भी पढ़ेः  UP T20 League: छह टीमों में कड़ी टक्कर, ऐसे बुक करें टिकट या फ्री में देखें लाइव, इस दिन होंगे ये मैच

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें