अयोध्या: कस्तूरबा में पढ़ने वाली छात्राओं की बल्ले बल्ले, कक्षा आठ के बाद नहीं जाना पड़ेगा दूर, जानें वजह

अयोध्या: कस्तूरबा में पढ़ने वाली छात्राओं की बल्ले बल्ले, कक्षा आठ के बाद नहीं जाना पड़ेगा दूर, जानें वजह

अयोध्या, अमृत विचार। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं की बल्ले-बल्ले हो गई है। इन विद्यालयों में कक्षा आठ के बाद भी छात्राएं इंटर तक की पढ़ाई कर रही हैं। इसके लिए विद्यालयों को उच्चीकृत किया जा रहा है।एकेडमिक भवन व छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। पहले कक्षा आठ पास करने के बाद छात्राओं को हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए विद्यालय छोड़कर दूसरे विद्यालय में दाखिला लेना पड़ता था।

बीते वर्षों से कस्तूरबा विद्यालयों को इंटर तक की पढ़ाई के लिए अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से सटे या परिसर में ही कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई के लिए विद्यालय भवन व छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।

पांच ब्लाकों में बन रहा हास्टल

जिले के पांच कस्तूरबा विद्यालयों को अपग्रेड करके वहां एकेडमिक भवन व हास्टल का निमार्ण कराया जा रहा है। इसमें बीकापुर, मिल्कीपुर, सोहावल, मवई, मया में एकेडमिक भवन व हास्टल का निर्माण हो रहा है। छात्राएं यहीं पर इंटर तक की पढ़ाई भी करेंगी और यहीं के हास्टल में रहेंगी भी।

जिस ब्लाक में इंटर तक का स्कूल भवन बनवाने की जगह नहीं है वहां की छात्राओं का दाखिला नजदीक के हाईस्कूल व इंटर कालेज में कराया जाएगा। इन छात्राओं को कस्तूरबा के हास्टल से विद्यालय तक बस से पहुंचाया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि जल्द ही सभी कस्तूरबा विद्यालयों को अपग्रेड बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: हाजिरी का नहीं हुआ सत्यापन, अटक गया आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...