Kanpur News: 30 फीट नीचे मिले 3 बड़े लीकेज, जन्माष्टमी तक रहेगा जल संकट...पांच दिनों के लिए सवा दो लाख लोग परेशान

महापौर ने जलकल को दो दिन के भीतर पाइप लाइन की मरम्मत के आदेश दिए

Kanpur News: 30 फीट नीचे मिले 3 बड़े लीकेज, जन्माष्टमी तक रहेगा जल संकट...पांच दिनों के लिए सवा दो लाख लोग परेशान

कानपुर, अमृत विचार। दक्षिण की 2 लाख से ज्यादा आबादी को जन्माष्टमी तक जल संकट झेलना पड़ सकता है। जलकल की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत के लिए गुरुवार को गुजैनी वाटर वर्क्स बंद किया गया था। खोदाई के बाद जमीन में 30 फीट नीचे 3 लीकेज मिले हैं। इन्हें सही करने में समय लग सकता है। शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने जलकल अधिकारियों को 3 दिनों में मरम्मत कार्य पूरा कर पानी की सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिए। 

जलकल की मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत के लिए गुजैनी वाटर वर्क्स को शुक्रवार सुबह से 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस कारण दक्षिण की 2 लाख से ज्यादा आबादी के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है। शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने जीएम जलकल आनंद कुमार त्रिपाठी को कार्यालय में तलब किया और  जनता को हो रही दिक्कत का हवाला देते हुए हर हाल में 3 दिन में मरम्मत का काम पूरा करने का आदेश दिया। महापौर ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए मरम्मत कार्य में  कर्मचारी बढ़ाए जाएं। दिन-रात काम करके लीकेज दुरस्त किया जाए। 

24 एमएलडी पानी 6 जोनल पंपिंग स्टेशनों में जाता

गुजैनी स्थित 28.5 एमएलडी क्षमता के वाटर वर्क्स से रोज 24 एमएलडी पानी की आपूर्ति उस्मानपुर सहित छह जोनल पंपिंग स्टेशनों के माध्यम से दक्षिण क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में होती है। वाटर वर्क्स से जोनल पंपिग स्टेशनों तक पानी पहुंचाने वाली 1100 मिमी व्यास की मुख्य पाइपलाइन में बर्रा-7, बाईपास के किनारे सर्विस रोड तथा न्यू एलआईजी में दो जगह लीकेज हैं।  

इन इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित 

बर्रा-1 से 7, रतनलालनगर, दबौली, गुजैनी, साकेतनगर, उस्मानपुर, भूत बंगला बर्ग-2  

टैंकर के लिए कॉल करें

मोबाइल 9235553857 व 7565004609 पर संपर्क करके प्रभावित क्षेत्र में पानी का टैंकर मंगाया जा सकता है।

तीन लीकेज की मरम्मत के लिए गुजैनी वाटर वर्क्स बंद है। कोशिश है कि सोमवार सुबह से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाए। जरूरत पर लोग क्षेत्रीय अवर अभियंता के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं।- प्रमोद कुमार सिंह, सचिव, जलकल विभाग तथा अधिशासी अभियंता, जोन-5

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के एक दर्जन आर्थिक मददगार चिह्नित...वसूली बंदर मनोज से जेल में होगी पूछताछ

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे