कानपुर पुलिस ने पकड़ा सॉल्वर: मध्यप्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा पास कर चुका, पांच लाख रुपये का लालच...बन गया आरोपी

कानपुर पुलिस ने पकड़ा सॉल्वर

कानपुर पुलिस ने पकड़ा सॉल्वर: मध्यप्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा पास कर चुका, पांच लाख रुपये का लालच...बन गया आरोपी

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पुलिस ने किदवईनगर के साकेत नगर स्थित सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज में सॉल्वर पकड़ा। प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड पर लगी फोटो में भिन्नता पाए जाने पर पुलिस ने पूछताछ की। आरोपी दूसरे की जगह पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा था। पुलिस ने राजस्थान निवासी आरोपी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी थाने में लाकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी नरेंद्र ने बताया कि मध्यप्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा पास कर चुका है। उसका 23 सितंबर को फिजिकल टेस्ट होना था। वह किसी रामदीन नाम के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था। जिसके एवज में उसे पांच लाख रुपये मिलने थे। लालच में आकर वह सॉल्वर बन गया। 

श्रीमती जमुना देवी बालिका विद्यालय इंटर कालेज में पकड़ा गया सॉल्वर

रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली में चकेरी के कृष्णा नगर स्थित श्रीमती जमुना देवी बालिका विद्यालय इंटर कालेज में पुलिस ने अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे साल्वर को दबोच लिया। आगरा जनपद के हिरनेर शमसाबाद निवासी अभ्यर्थी संतवीर की जगह एटा जनपद के ताबलपुर जैनपुरा निवासी हरेन्द्र कुमार पुत्र गिरंद सिंह परीक्षा देने आए साल्वर को स्टैटिक टीम ने दबोचा लिया। उसके पास से मूल प्रवेश पत्र और आधारकार्ड बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: एक और युवक की मौत का कारण बना जूही खलवा पुल...नगर निगम के नाकारापन के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा, जमकर हुई नारेबाजी