बहराइच: दबंगों ने ग्रामीण पर ढाया कहर, हथौड़े से तोड़कर गिराया शौचालय, देखें Video

बहराइच: दबंगों ने ग्रामीण पर ढाया कहर, हथौड़े से तोड़कर गिराया शौचालय, देखें Video

मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के असवा मोहम्मदपुर गांव में आबादी की जमीन पर एक ग्रामीण के बने प्रसाधन को दबंगों ने हथौड़े से तोड़कर गिरा दिया। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर मामले को शांत कर दिया। पीड़ित ने एसपी से मामले में केस दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है।

मटेरा थाना अंतर्गत असवा मोहम्मदपुर गांव में आबादी की जमीन है। जिस पर मौकूलाल पुत्र मंगल प्रसाद ने कई वर्ष पूर्व प्रसाधन का निर्माण करवा लिया था। इस आबादी की जमीन पर एक ही परिवार के सुशील, वीरेंद्र, ननकू, समर समेत अन्य अपना दावा करते हैं। सभी दबंगई करते हुए लाठी डंडे से लैस होकर रात में पहुंच गए। दबंगों ने हथौड़े और अन्य वस्तु से प्रहार कर प्रसाधन को गिरा दिया। 

पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन मटेरा थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। देखते ही देखते दबंग लोगों ने लाठी डंडे के बल पर शौचालय भवन को तोड़कर जमीं जोंद कर दिया। पीड़ित ने थाने में वीडियो देकर केस दर्ज करने की मांग की तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस मामले में थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विवादित जमीन पर शौचालय बना था। जिस पर दोनों पक्ष में शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...