अयोध्या: फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, सरयू नदी का पानी बढ़ने से लोग भयभीत 

उपजा आक्रोश, पीएम को भेजा ज्ञापन 

अयोध्या: फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, सरयू नदी का पानी बढ़ने से लोग भयभीत 

पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार। सरयू का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों में एक बार फिर बाढ़ का भय सताने लगा है। बाढ़ प्रभावित इलाके के मूडाडीहा माझा, उरदहवा, पिपरी संग्राम, पूरे चेतन, सलेमपुर, मडना माझा, बलुइया माझा, सेवरहवा, काजीपुर माझा, रामपुर पुआरी माझा, गिल्ट गांव में सरयू नदी का पानी बढ़ने से लोग बाढ़ के खतरे से भयभीत हैं। 

रामपुर पुआरी माझा के प्रधान रमेश निषाद, मडना माझा के प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव कहते हैं कि नदी का पानी एक बार फिर बढ़ने लगा है। यदि इसी गति से पानी बढ़ता रहा तो जल्द ही फिर बाढ़ के पानी से गांव घिर जाएंगे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मूडाडीहा माझा, उरदहवा पिपरी संग्राम, पूरे चेतन, सलेमपुर, गांवों का एसडीएम सदर विकास दुबे ने लेखपालों के साथ दौरा कर जलभराव वाले गांवों में नाव लगाने का निर्देश दिया। साथ ही बाढ़ पीड़ितों को सलाह देते हुए कहा कि जहरीले जानवरों से सावधान रहें। और जलभराव वाले गांव के बच्चों को विद्यालय सावधानीपूर्वक भेजें।

 ये भी पढ़ें- अयोध्या: समायोजन के लिए शिक्षकों को देने होंगे 25 विकल्प

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...