Unnao News: बेमानक अस्पताल को एसीएमओ ने किया सीज...बीते वर्ष भी हुई थी कार्रवाई, नतीजा शून्य
उन्नाव, अमृत विचार। हसनगंज कस्बे में बिना पंजीयन के संचालित हॉस्पिटल पर एसीएमओ के साथ तीन सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। इस दौरान संचालक सहित अन्य स्टाफ मौके से भाग निकला। अस्पताल में 8 से अधिक बेड पर भर्ती मरीजों को सीएचसी में शिफ्ट कर अस्पताल सीज करने की कार्रवाई की गई।
कस्बे में करीब पांच साल से सिंह फैक्चर नाम से हॉस्पिटल संचालित है। जहां एसीएमओ डा. नरेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रमोद, मियागंज अधीक्षक नितिन व अखिलेश मिश्रा की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान हॉस्पिटल का मालिक व स्टाफ मौके से फरार हो गया। हॉस्पिटल में महिला यूनानी डॉक्टर मौके पर मिली। जिसने संचालक से एसीएमओ की बात कराई।
संचालक ने मुख्यमंत्री का हवाला देकर एसीएमओ से देख लेने की बात भी कही। इसके बाद एसीएमओ ने हॉस्पिटल को सीज करवा दिया। एसीएमओ ने बताया कि कस्बे में सिंह हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। जिसमें चार सदस्यीय टीम के साथ छापेमारी की गई है। मौके पर रजिस्ट्रेशन न दिखाने पर इसे सीज किया गया है। अस्पताल में पड़े 8 बेडों पर मरीज भर्ती थे। जिन्हें सीएचसी भेजा गया है।
बीते साल भी हुई थी छापेमारी, कार्रवाई थी शून्य
बीते वर्ष भी एसीएमओ नरेंद्र सिंह ने एसडीएम नवीन चंद्र के साथ सिंह हॉस्पिटल में छापेमारी की थी। उस समय भी मौके पर महिला यूनानी डॉक्टर इलाज करते मिली थी और कई बेड पर सीजर ऑपरेशन किए हुए मरीज भी मौजूद मिले थे।
जिस पर सीएचसी हसनगंज प्रभारी डॉ. प्रमोद को मरीजों को शिफ्ट करने के बाद अस्पताल सीज करने के निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी तमाम अनियमितताएं मिलने पर भी एसीएमओ ने अस्पताल को अभयदान दे दिया था। लोगों का कहना था कि आखिर उस समय छापेमारी में भी वही कमियां मिली थीं जो आज मिलीं है।
ये भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम में विजिलेंस का छापा...अपर नगर आयुक्त प्रथम के पीए को रंगेहाथ 10 हजार की घूस लेते पकड़ा