बरेली: सीबी गंज के पास डबल डेकर बस खाई में पलटी, बच्चे की मौत, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

हादसे के बाद लगा लंबा जाम, पुलिस ने बस और डीसीएम को क्रेन से हटवाकर खुलवाया जाम

बरेली: सीबी गंज के पास डबल डेकर बस खाई में पलटी, बच्चे की मौत, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। बड़ा बाईपास पर गांव ट्यूलिया के पास हरियाणा जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 24 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें कई मजदूर हैं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन से बस को खाई से निकलवाकर जाम खुलवाया।

cats

शुक्रवार को रात 9.50 बजे कई मजदूरों को लेकर डबल डेकर बस हरदोई से हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थी। बस की छत पर भी दर्जनों लोग बैठकर सफर कर रहे थे। बस बड़ा बाईपास पर जैसे ही टियुलिया गांव के पास पहुंची, वैसे ही चालक का नियंत्रण बस से हट गया और बस खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार दर्जनों मजदूर घायल हो गए। जबकि संजय के 10 वर्षीय बेटे प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना दी। 

cats

इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा, जबकि मृत बच्चों का शव मोर्चरी में रखवाया है। घटना में किरण पत्नि संजय, रिंकू,अरुणेश , मोहित, प्रियंका, संदीप, अरुणा देवी के अलावा लखीमपुर के मझगवां क्षेत्र के भी दर्जनों लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को खाई से बाहर निकाला, तब करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका।

बस जैसे ही खाई में गिरी तो चीख पुकार मच गई। बस में सवार लोगों का सामान भी बिखर गया। कोई अपने को तलाशने में लगा तो कोई कीमती सामान ढूंढने में लग गया। बस में दो सौ से अधिक मजदूर खचाखच भरे हुए थे। पचास से अधिक मजदूर बस के ऊपर बैठे हुए थे। घर से सभी मजदूर मजदूरी की तलाश के लिए निकले थे। एक यात्री से पांच सौ रुपये किराया लिया गया था। हादसे के बाद कुछ लोग पैसे न होने की वजह से पैदल ही गए। कई लोग तो दूसरे वाहन से गए।

यह भी पढ़ें- अदालत का फैसला : विवाहिता की हत्या में पति व सास ससुर को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे