Auraiya: साइबर ठगों ने बैंक कर्मी बनकर युवक से की ठगी, खाते से उड़ाए इतने लाख रुपये...

Auraiya: साइबर ठगों ने बैंक कर्मी बनकर युवक से की ठगी, खाते से उड़ाए इतने लाख रुपये...

औरैया, अमृत विचार। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के लालपुर निवासी दीप प्रकाश पुत्र मानसिंह ने पुलिस की साइबर शाखा को प्रार्थना पत्र दिया कि उसका बैंक खाता बाबरपुर अजीतमल कस्बे की यूनियन बैंक में है। गुरुवार को दोपहर उनके मोबाइल नंबर पर कई बार मैसेज आया। जब उसने बात की तो उसने खुद को यूनियन बैंक का अधिकारी बताया और केवाईसी आदि बैंक इंक्वारी पूरी करने की बात की। 

युवक ने जानकारी देने से मना कर दिया लेकिन मैसेज आना बंद नहीं हुआ। युवक ने एक मैसेज का लिंक खोलकर देखा और डिलीट कर दिया। शाम को जब उसने अपने किसी संबंधी के खाते में पैसे भेजना चाहा तो पैसे ना जाने पर उसने खाते की डिटेल देखी तो डिटेल देखकर उसके होश उड़ गए।

उसके खाते से साइबर ठग ने पहली बार में 50 हजार, जबकि दूसरी बार में 71 हजार रुपये मिलाकर कुल 1 लाख 21 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने अपने साथ ठगी होने के संबंध में पुलिस की साइबर ब्रांच और अजीतमल कस्बे की यूनियन बैंक प्रबंधक को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: जेई व अधिशाषी अभियंता सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज, इस मामले में हुई कार्रवाई...