संभल: हाईवे पर गिरे बाइक सवारों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, भाई और चचेरी बहन की मौत

संभल: हाईवे पर गिरे बाइक सवारों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, भाई और चचेरी बहन की मौत

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर धनारी थाना क्षेत्र में मोपेड से टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई। पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर गिरे भाई और चचेरी बहन को रौंद दिया। चचेरी बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भाई ने अलीगढ़ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल युवती समेत दो लोगों का अस्पतालों में उपचार शुरू कराया गया। 

रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दादपुर निवासी छविराम का बेटा भोले उर्फ राजकुमार (18 वर्ष) सगी बहन पुष्पा (19 वर्ष) और चचेरी बहन अन्नू (15 वर्ष) पुत्री थान सिंह के साथ बाइक से सोमवार को सुबह करीब 10 बजे बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने जा रहा था। 

जैसे ही वह धनारी थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर अजमतनगर के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे बहीपुर निवासी सोमवीर कुशवाहा की मोपेड से टक्कर हो गई। जिससे बाइक और मोपेड सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने भोले और अन्नू को रौंद दिया। जिसमें अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। 

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। घायलों को सीएचसी गुन्नौर ले जाया गया। जहां से भोले और पुष्पा को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। अलीगढ़ के अस्पताल में पहुंचते ही भोले की मौत हो गई जबकि पुष्पा का उपचार शुरू हो गया। वहीं सोमवीर कुशवाहा को गुन्नौर क्षेत्र के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। धनारी पुलिस ने अन्नू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि भोले के शव का पोस्टमार्टम अलीगढ़ में हो रहा है। भोले और अन्नू की मौत से परिवारों में कोहराम मचा रहा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दुष्कर्म पीड़िता का हुआ प्रसव; नवजात की मौत, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत