हल्द्वानी: सुबूतों से भरा मोबाइल गायब, नया मोबाइल चला रहा मुकेश बोरा

हल्द्वानी: सुबूतों से भरा मोबाइल गायब, नया मोबाइल चला रहा मुकेश बोरा

हल्द्वानी, अमृत विचार। दुष्कर्म के आरोपी नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का अध्यक्ष मुकेश बोरा अभी तक पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है। उसका वो पुराना मोबाइल गायब है, जो दुष्कर्म के सुबूतों से भरा हुआ था। मुकेश अब नया मोबाइल चला रहा है और इस बात का खुलासा तब हुआ, जब जांच टीम सवालों का जवाब लेने अल्मोड़ा पहुंची। 

एक सितंबर को लालकुआं कोतवाली में मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद मामले में पॉक्सो की धारा बढ़ाई गई। दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज होते ही पीड़िता ने दावा किया था कि मुकेश के पास जो मोबाइल है, वह दुष्कर्म के सुबूतों से भरा पड़ा है। हालांकि मुकदमा दर्ज होते ही मुकेश बोरा फरार हो गया। उसके खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी कराया और मुकेश कोर्ट से गिरफ्तारी स्टे ले आया। 

मामले में पहली बार सोमवार को सीओ नितिन लोहनी ने लालकुआं पुलिस की टीम को मुकेश बोरा से पूछताछ के अल्मोड़ा भेजा। पुलिस के सामने मुकेश बोरा अपने वकील के साथ पेश हुआ। उसने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया। पुलिस ने उसका मोबाइल जांचा तो पाया कि जिस मोबाइल का वह प्रयोग कर रहा है, वह नया है। साथ ही यह भी पता लगा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह नए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। 

हर रोज लगानी होगी अल्मोड़ा कोतवाली में हाजिरी
हाईकोर्ट ने मुकेश बोरा को जमानत स्टे दिया और साथ ही चेतावनी भी। जिसके तहत जमानत स्टे की अंतिम तारीख तक मुकेश बोरा को हर रोज अल्मोड़ा कोतवाली में हाजिरी लगानी होगी। हाईकोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई तक लोकल पुलिस की मदद से मुकेश बोरा पर नजर रखी जा रही है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि कोर्ट के फैसला आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुकेश के पुराने मोबाइल की तलाश भी की जा रही है। 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे