पीलीभीत: ईंट भट्ठा चौकीदार पर फायरिंग कर हमलावर फरार, रिपोर्ट दर्ज

अस्पताल में भर्ती चौकीदार की हालत गंभीर, हमलावरों को तलाश रही पुलिस

पीलीभीत: ईंट भट्ठा चौकीदार पर फायरिंग कर हमलावर फरार, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत, अमृत विचार। ईट भट्ठे के चौकीदार पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। बंदूक से दो फायर किए गए। एक गोली चौकीदार के कंधे में लगी जबकि दूसरी दीवार में लगी। हमलावर घटना करने के बाद धमकी देकर भाग गए।  घायल को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

बरेली जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम रिछौला के रहने वाले शकील अहमद ने थाना जहानाबाद में दी गई तहरीर में बताया कि उसने ग्राम नवदिया में एक ईट भट्ठा ठेके पर पांच साल के लिए लिया है। इस भट्ठे को ठेके पर लिए एक साल हो चुका है। एक निजी चौकीदार देखरेख के लिए लगा रखा है। 22 अगस्त को चौकीदार ग्राम ललौरीखेड़ा निवासी शहीद अहमद चौकीदारी कर रहा था। देर रात कुछ अज्ञात लोग वहां पर आ गए और चौकीदार पर बंदूक से फायर कर दिया। गोली चौकीदार के बाएं कंधे पर लगी। दूसरा फायर दीवार में लगा। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। चौकीदार ने कॉल कर घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में वह मौके पर पहुंच गए।  पुलिस भी जानकारी मिलने पर आ गई।  पुलिस ने आसपास काफी तलाश की लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका। चौकीदार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। इंस्पेक्टर जहानाबाद संजीव कुमार शुक्ला  ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।  मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। वजह को लेकर भी अभी कुछ पता नहीं चल सका है, जल्द खुलासा किया जाएगा।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे