UP Police Constable Exam 2024: कानपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली पाली समाप्त...69 केंद्रों पर एसटीएफ व क्राइम ब्रांच का डेरा

एक पाली में 25,800 अभ्यर्थी, सीसीटीवी से लैस सभी केंद्र

UP Police Constable Exam 2024: कानपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली पाली समाप्त...69 केंद्रों पर एसटीएफ व क्राइम ब्रांच का डेरा

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 शहर में 05 दिनों तक 2 पालियों में हो रही। प्रथम फेस में 23,24,25 अगस्त व दूसरे फेज में 30,31 अगस्त को 69 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हुई।

पुलिस कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन में सर्वाधिक 26 परीक्षा केन्द्र है। कुल 10 पालियों में परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 25,800 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा केंद्र में हर कमरा, गेट, सीसीटीवी से लैस है। एडमिट कार्ड व आईडी कार्ड चेकिंग, मेटल डिटेक्टर, फ्रिस्किंग, जमा तलाशी व बायोमेट्रिक से अभ्यर्थियों को गुज़रना होगा। केंद्रों पर एसटीएफ के साथ क्राइम ब्रांच ने डेरा जमा लिया है। शहर में पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो गई।

UP Police Constable Exam 2024 कानपुर

परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए अफसर

परीक्षा केंद्रों पर 1 जनपदीय नोडल अधिकारी, 1 सहायक नोडल अधिकारी, 4 जोन नोडल अधिकारी, 4 जोन सहायक नोडल अधिकारी, 10 राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी केंद्र, 69 प्रभारी कंट्रोल रूम नियुक्त किए गए हैं। 

5 डीसीपी समेत 1466 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात

परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 5 पुलिस उपायुक्त, 5 अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 59 निरीक्षक, 298 उपनिरीक्षक, 760 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को दी गई है।
 
अभ्यर्थी ध्यान रखें...

- परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना होगा। 
- परीक्षा से 30 मिनट पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।
- जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र में आधार नंबर नहीं दिया है, उन्हें सत्यापन के लिए केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा।
- सभी को प्रवेश पत्र, एक पहचान दस्तावेज (ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और एक काला या नीला बॉल पॉइंट पेन लाना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें- UP Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा आज...कानपुर को जाम से बचाने के लिए रूट डायवर्जन, इन रास्तों से होकर न गुजरें

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे