UP Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा आज...कानपुर को जाम से बचाने के लिए रूट डायवर्जन, इन रास्तों से होकर न गुजरें

शहर को जाम से बचाने के लिए रूट डायवर्जन

UP Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा आज...कानपुर को जाम से बचाने के लिए रूट डायवर्जन, इन रास्तों से होकर न गुजरें

कानपुर, अमृत विचार। सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान लोगों को पिछली बार की तरह भीषण जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई स्थानों पर रूट डायवर्जन  किया है।  

- रामादेवी चौराहा से ऑटो, टेंपो, सिटी बस घंटाघर, टाटमिल की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन टाटमिल चौराहा से 200 मीटर पहले बाईं ओर लोको यार्ड ग्राउंड में वाहनों को खड़ा कर सवारी बैठाएंगे व उतारेंगे।
- किदवई नगर से ऑटो, टेंपो टाटमिल होते हुए घंटाघर नहीं जा पाएंगे, टाटमिल से बाएं मुड़कर कोपरगंज तिराहा होकर घंटाघर जाएंगे।
-सरसैया घाट से चेतना चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से मधुवन होते हुए या ग्रीनपार्क से एमजी कॉलेज परेड होते हुए जाएंगे। 
- चेतना चौराहा से कोई वाहन सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। चेतना चौराहा से दाहिने मुड़ कर व्यायामशाला होते हुए मेघदूत, सरसैया घाट होते हुए जाएंगे।
- मेघदूत आरबीआई से ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। उन्हें आरबीआई से यू टर्न लेकर वापस जाना होगा। 
- परीक्षा से संबंधित वाहनों को छोड़कर अधिवक्ताओं के वाहनों के साथ अन्य कोई भी वाहन कलक्ट्रेट के सामने सड़क पर पार्क नहीं होंगे। ऐसे वाहन जीएनके इंटर कॉलेज ग्राउंड में व सरसैयाघाट चौराहा से सरसैयाघाट की ओर पार्क होंगे। 
- बकरमंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एमजी कॉलेज, परेड होते हुए कोई भी बस बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगी। ऐसे वाहन एमजी कॉलेज, ग्रीनपार्क होते हुए जाएंगे।
- नरौना चौराहा, फूलबाग की तरफ से आने वाले बसें बड़ा चौराहा से चेतना चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगी। बसे परेड, एमजी कॉलेज ग्रीनपार्क होते हुए जाएंगी।
- पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आने वाले सभी वाहन सीएनजी पंप से दाहिने मुड़ कर बगिया क्रासिंग से जा सकेंगे।
- पेट्रोल, डीजल, गैस व स्कूल बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने मुड़कर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से जाएंगे।
- हमीरपुर से आने वाले भारी व मध्यम वाहन घाटमपुर होते हुए कानपुर नगर नही आ सकेंगे। ऐसे वाहन सजेती से धरमगधरपुर होते हुए गजनेर, मूसानगर होते हुए आएंगे।
- हमीरपुर से लखनऊ को जाने वाले वाहन घाटमपुर से चौडगरा होते हुए जाएंगे।
- नौबस्ता से हमीरपुर जाने वाले वाहन घाटमपुर  नौबस्ता से किसान, रायपुर, कानपुर देहात से गजनेर होते हुए घाटमपुर, हमीरपुर की ओर जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: टीवी चैनल के मालिक के घर पुलिस ने की जांच, भारी पुलिस फोर्स रही मौजूद

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे