23 अगस्त का इतिहास: आज ही के दिन वल्लभभाई पटेल बने थे भारत के उप प्रधानमंत्री

23 अगस्त का इतिहास: आज ही के दिन वल्लभभाई पटेल बने थे भारत के उप प्रधानमंत्री

नई दिल्ली 22 अगस्त। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 23 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है। 

1821-मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की।
1839-ब्रिटेन ने चीन के साथ युद्ध में हांगकांग पर क़ब्ज़ा किया। 
1872-प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री टी. प्रकाशम का जन्म।
1914-जापान द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा।
1923-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का जन्म।
1939-तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के बीच गैर-आक्रामकता संधि पर हस्ताक्षर किये गये।
1944-प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री सायरा बानो का जन्म।
1947-वल्लभभाई पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री बने।
1968-प्रसिद्ध भारतीय पार्श्वगायक के. के. (गायक) का जन्म।
1975-प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक विनायकराव पटवर्धन का निधन।
1976-चीन में भूकंप से हजारों लोगों की मौत।
1979-ईरान की सेना ने कुर्दों के खिलाफ मोर्चा खोला।
1990-पूर्व और पश्चिम जर्मनी ने तीन अक्टूबर को एकजुट होने की घोषणा की।
1993-सन् 2000 के ऐतिहासिक ओलंपिक खेलों की मेजबानी आस्ट्रेलियाई नगर सिडनी को सौंपी गई।
1994-भारत की प्रसिद्ध महिला तैराक आरती साहा का निधन।
1997-सं.रा. अमेरिका के मिसीसिपी यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर को चार साल पहले मिला हल्दी का पेटेन्ट रद्द।
1999-इजरायल और फ़िलिस्तीन के बीच मान्यता सम्बन्धी मुद्दों पर वार्ता पुन: प्रारम्भ।
2002-संयुक्त राज्य अमरीका ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण रोका, इटली ने पाकिस्तान में वाणिज्य दूतावास बन्द करने की धमकी दी।
2003-ब्राजील में एक अंतरिक्ष यान में प्रक्षेपण से पूर्व ही विस्फोट हो जाने से कम से कम 21 लोग मारे गये।
2003-कन्नड़ साहित्यकार ए एन मूर्ति राव का निधन।
2004-अमेरिका के जस्टिन गैटलिन 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतकर पृथ्वी के सबसे तेज धावक बने। चिली के निकोलस मासु ने अमेरिका के मार्डी फ़िश को हराकर ओलम्पिक पुरुष एकल टेनिस का स्वर्ण पदक जीत लिया।
2007-यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर-2007 में ऋग्वेद की 30 पांडुलिपियाँ शामिल की गईं।
2008-झारखण्ड के मुख्यमंत्री मधु कोडा ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
2012-राजस्थान में भारी बारिश से 30 लोगों की मौत हुई।
2013-हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं आलोचक रघुवंश का निधन।
2013-लेबनान के त्रिपोली में मस्जिद पर हुये हमले में 50 लोग मारे गए।
2018-भारत के प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन।


ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्याल 67 दीक्षांत समारोहः लड़कियों इस बार भी टॉपर, मेडल की चमक से जगमगाए छात्रों के चेहरे
Kanpur: प्राइवेट लग्जरी बसें भी बनेंगी रोडवेज बेड़े का हिस्सा, यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा की मिलेगी सुविधा, पढ़ें पूरी खबर
लखीमपुर खीरी: मानवता...अफसर हो तो एसडीएम जैसा.....दर्द से तड़प रही प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में युवती से दुष्कर्म : फर्जी प्रमाणपत्र लेने आई थी युवती
बहराइच: सीएचसी में मंडलायुक्त का छापा, कर्मचारियों में हड़कंप...कार्रवाई के दिए निर्देश 
कासगंज : जिला कारागार में अल्फाबेट के अनुसार मिलेंगे बंदियों को बैरक