बरेली:पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो ट्रेन पकड़ने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें...

दो परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ 10 ट्रेनों के समय में किया है बदलाव

बरेली:पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो ट्रेन पकड़ने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें...

बरेली, अमृत विचार: अगर आप पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो रेलवे ने आपके लिए बेहतर व्यवस्था की है। स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ-साथ अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की तरफ से दो स्पेशल ट्रेनें कासगंज-रावतपुर और कासगंज-मथुरा कैंट का संचालन किया जाएगा। 

इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 05111 कासगंज-रावतपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को कासगंज से 16:00 बजे चलकर कर गंजडुडवारा से 16.47 बजे, पटियाली से 16.57 बजे, दरियावगंज से 17.12 बजे, कायमगंज से 17.35 बजे, फर्रूखाबाद से 18.45 बजे, फतेहगढ़ 19.02 बजे, कमालगंज से 19.20 बजे, खुदागंज से 19.30 बजे, गुरसहायगंज से 19.42 बजे, जसोदा से 19.54 बजे, कन्नौज से 20.07 बजे, अरौल मकनपुर से 20.22 बजे, बिल्हौर से 20.37 बजे, उत्तरीपुरा से 20.52 बजे, बर्राजपुर से 21.04 बजे, चैबेपुर से 21.17 बजे, मन्धना से 21.28 बजे तथा कल्यानपुर से 21.38 बजे छूटकर रावतपुर से 22.05 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05112 रावतपुर-कासगंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को को रावतपुर से 22:40 बजे चलकर बर्राजपुर से 23.07 बजे, बिल्हौर से 23.30 बजे, कन्नौज से 23.52 बजे, दूसरे दिन गुरसहायगंज से 00:15 बजे, कमालगंज से 00:34 बजे, फतेहगढ़ से 00:52 बजे, फर्रूखाबाद से 01:15 बजे, कायमगंज से 01:42 बजे, दरियावगंज से 02:07 बजे, गंजडुडवारा से 02:27 बजे छूटकर कासगंज 04:00 बजे पहुंचेगी।

कासगंज मथुरा के बीच स्पेशल ट्रेन
05113 कासगंज-मथुरा कैंट अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 24, 25 व 31 अगस्त को कासगंज से 18:40 बजे प्रस्थान कर सिकन्दरा राव से 19:05 बजे, हाथरस सिटी से 19:37 बजे छूटकर मथुरा कैण्ट 20:30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05114 मथुरा कैण्ट-कासगंज अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 24, 25 व 31 अगस्त को मथुरा कैण्ट से 21:00 बजे चलकर हाथरस सिटी से 21:35 बजे व सिकन्दरा राव से 22:02 बजे छूटकर कासगंज 22:40 बजे पहुंचेगी । 

इन ट्रेनों के समय में किया परिवर्तन

04134 कानपुर सेंट्रल स्पेशल फर्रूखाबाद से 24, 25 व 31 अगस्त को 10.00 बजे के स्थान पर 13:00 बजे चलेगी 

05380 लखनऊ जंक्शन पैसेंजर 24, 25 व 31 अगस्त को फर्रूखाबाद से 17.30 बजे के स्थान पर 18.00 बजे चलेगी
 
05379 कासगंज पैसेंजर 24, 25 व 31 अगस्त को फर्रूखाबाद से 11:55 बजे के स्थान पर 13:00 बजे चलेगी
 
05345 मथुरा पैसेंजर 24, 25 व 31 अगस्त को कासगंज से 11:05 बजे के स्थान पर 13:00 बजे चलेगी

05423 भरतपुर पैसेंजर 24, 25 एवं 31 अगस्त को कासगंज से 17:30 बजे के स्थान पर 18:00 बजे चलेगी

05349 फर्रूखाबाद पैसेंजर 24, 25 व 31 अगस्त को कासगंज से 17:30 बजे के स्थान पर 18:00 बजे चलेगी
 
15061 फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 24, 25 व 31 अगस्त को कासगंज से 17:25 बजे के स्थान पर 18.00 बजे चलेगी

05338 कासगंज पैसेंजर 24, 25 व 31 अगस्त को बरेली सिटी से 17:10 बजे के स्थान पर 18:30 बजे चलेगी
 
05329 पीलीभीत पैसेंजर 24, 25 व 31 अगस्त को बरेली सिटी से 10:10 बजे के स्थान पर 13:45 बजे चलेगी
 
05348 कासगंज पैसेंजर 24, 25 व 31 अगस्त को मथुरा कैण्ट से 11:50 बजे के स्थान पर 13:05 बजे चलेगी