सिपाही भर्ती परीक्षा: केंद्रों पर 2 घंटे पहले पहुंचे अभ्यर्थी, DM ने जारी किया निर्देश...सुरक्षा के कड़े इंतजाम   

सिपाही भर्ती परीक्षा: केंद्रों पर 2 घंटे पहले पहुंचे अभ्यर्थी, DM ने जारी किया निर्देश...सुरक्षा के कड़े इंतजाम   

गोंडा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से आयोजित हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है। पांच दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की निगरानी में यह परीक्षा कराई जाएगी। बृहस्पतिवार को डीएम एसपी ने केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 

दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले अपने केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जनपद में 13 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक‌ और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे के बीच होगी। 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल 52,320 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि परीक्षा को सफल, सुचारू, नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षा सहायक की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आरंभ होने से 3 घंटे पूर्व पहुंचेंगे और प्रश्नपुस्तिका से संबंधित सीलबंद बक्से सेक्टर मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर निर्धारित समय पर केंद्र प्रभारी पुलिस और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोलेंगे। 

WhatsApp Image 2024-08-22 at 16.30.51_9ffe6b8c

परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर शीट व अन्य परीक्षा सामग्री के सीलबंद पैकेट नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। केंद्र व्यवस्थापक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी कार्मिक या अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन नहीं होगा। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के समय केंद्र व्यवस्थापक के द्वारा उनकी क्षमता, निष्ठा, सामान्य छवि और दृढ़ अनुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का ध्यान दिया जाना आवश्यक है। केंद्र व्यवस्थापक बोर्ड द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका में दिए गए सभी निर्देशों का गहनता से अध्ययन करेंगे और बोर्ड के निर्देशानुसार सभी कक्ष निरीक्षकों एवं अन्य संबंधित को निर्देशों से अवगत कराते हुए उनका समुचित प्रशिक्षण कराया जाना और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। 

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा 
- भैया राघवराम पाण्डेय स्मारक श्री गांधी विद्या इण्टर कालेज
- एलबीएस डिग्री कालेज(मेन कैम्पस/साइंस कैम्पस)
- फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इण्टर कालेज
राजकीय पॉलीटेक्निक
- जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज
- कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज रेलवे काॅलोनी
- मारवाड़ इण्टर कालेज बड़गांव
- राजकीय बालिका इण्टर कालेज
- शहीदे आजाम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज - सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इण्टर कालेज
- गांधी विद्यालय इण्टर कालेज
- स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज

इन वस्तुओं को ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध   
परीक्षा केंद्रों पर पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेज़र, लॉग टेबल/इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, डिजिटल पेन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे-मोबाइल फोन, चाबी, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, ज्वैलरी, स्मार्ट वॉच ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें- गोंडा: राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, गोंडा-अयोध्या हाइवे को फोरलेन मार्ग बनाने की मांग

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे