नैनीताल: Online Beer खरीदने के चक्कर में पर्यटक ने गंवाए पैसे

नैनीताल: Online Beer खरीदने के चक्कर में पर्यटक ने गंवाए पैसे

नैनीताल, अमृत विचार। ऑनलाइन बीयर मंगाने के चक्कर में एक पर्यटक को नैनीताल में ठगी का शिकार होना पड़ा। युवक ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी यसबीर नैनीताल घूमने पहुंचा था। बीते मंगलवार की शाम उसने बीयर मंगाने के लिए ऑनलाइन नम्बर की जांच की। इंटरनेट पर एक नम्बर खोजने के बाद उसने एक व्यक्ति को कॉल कर ऑनलाइन शराब आर्डर की। उक्त व्यक्ति ने पर्यटक को तल्लीताल से शराब डिलीवर करने की बात कहकर पैसे भेजने को कहा। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने उसको 1260 रुपये ऑनलाइन भेज दिए।

उक्त व्यक्ति की ओर से बहाने बनाकर चार बार पैसे डलवाए गए। लेकिन शराब की डिलीवरी नहीं की। जिसके बाद पर्यटक को ठगी का अहसास हुआ। लेकिन तब तक वह 5130 रुपये ऑनलाइन भेज चुका था। जिसके बाद पर्यटक शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गया। जहां पुलिस ने पर्यटक को नैनीताल में शराब की होम डिलीवरी नहीं होने की सूचना दी। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।