उत्तरकाशी के मोरी-खरसाड़ी में महिला ने नदी में कूद दे दी जान

उत्तरकाशी के मोरी-खरसाड़ी में महिला ने नदी में कूद दे दी जान

उत्तरकाशी, अमृत विचार। देर रात करीब 12 बजे यहां मोरी में खरसाड़ी के पास महिला ने नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर रात को ही महिला का शव बरामद कर लिया।

एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची, अंधेरा होने के बावजूद सर्च अभियान में सफलता मिली लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका,नदी से उसका शव मिला। महिला की पहचान कृष्णा जैन(42) पत्नी कश्मीर सिंह जैन निवासी खरसाड़ी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। फिलहाल किन कारणों के चलते महिला ने नदी में छलांग लगाई पुलिस मामले की जांच कर रही है।