संभलः जिले में अभियान चलाकर लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने, प्रवर्तन दल ने नष्ट कराए ढाई कुंतल दुर्गंधयुक्त सफेद रसगुल्ले

संभलः जिले में अभियान चलाकर लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने, प्रवर्तन दल ने नष्ट कराए ढाई कुंतल दुर्गंधयुक्त सफेद रसगुल्ले

संभल, अमृत विचार। रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवर्तन दल ने चेकिंग के दौरान वाहन से सफेद रसगुल्ले का नमूना लिया। इतना ही नहीं, दुर्गंध आने पर 250 किलो सफेद रसगुल्ले नष्ट करा दिए। कई अन्य खाद्य पदार्थों के भी नमूने लिए गए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने पुलिस टीम के साथ देहपा चौकी पर वाहन में करीब 250 किलो सफेद रसगुल्लों को लाते हुए चेक किया। रसगुल्लों का नमूना लेने बाद दुर्गंध आने पर रसगुल्लों को नष्ट कराया। जुनावई स्थित आलोक स्वीट्स से बर्फी, बबराला में स्थित सतीश पेठा भंडार से पेठा, गवां में स्थित अवधेश मिष्ठान भंडार से बूंदी के लड्डू का नमूना लिया। 

अन्य टीम ने नरौली में स्थित मोनू की मिठाई की दुकान से मिल्क केक, खटेटा चौराहा स्थित नासिर की मिठाई दुकान से बर्फी का नमूना लिया। बताया गया कि रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर जारी अभियान के दौरान खाद्य पदार्थों के 17 नमूने जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच आख्या मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूंः इलाज के बहाने महिला से झोलाछाप ने किया दुष्कर्म, पीड़िता के देवर ने ग्लानि में की आत्महत्या, पुलिस पर ये आरोप...