Hamirpur: एसबीआई में मिले 100 रुपये के आठ जाली नोट, मामला दर्ज

Hamirpur: एसबीआई में मिले 100 रुपये के आठ जाली नोट, मामला दर्ज

हमीरपुर, अमृत विचार। जाली नोट का चलन बंद नहीं हो रहा है। अब तो बैंकों की मुद्रा तिजोरी से जाली नोट निकल रहे हैं। जिसका संज्ञान लेकर भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर के प्रबंधक ने सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि रिजर्व बैंक में अन्य बैंकों की मुद्रा तिजोरी से प्राप्त धनराशि में जाली नोट अधिक संख्या में पाए जा रहे हैं। अब तक 100 रुपये के आठ जाली नोट मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिजर्व बैंक कानपुर के प्रबंधक आईपीएस गहलौत ने आठ नवंबर 2023 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए एसपी हमीरपुर को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य बैंकों की मुद्रा तिजोरी शाखाओं से प्राप्त धनराशि में जाली नोट अधिक संख्या में पाए जा रहे हैं। कहा कि जाली नोट का मुद्रण एवं परिचालन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 489ए से 489ई तक के अंतर्गत अपराध है। 

जिन बैंकों की शाखाओं की मुद्रा तिजोरी में जाली नोट पाए जाते हैं। उनके विरुध्द प्राथमिकी सूचना दर्ज कराना आरबीआई की जिम्मेदारी बनती है। कहा कि उन्हें संबंधित बैंक शाखा किस पुलिस थाने के अंतर्गत आती हैं। इसके निर्धारण में कठिनाई होती है। 

प्रबंधक ने एसपी से संलग्न प्रथम सूचना रिपोर्ट व जाली नोट संबंधित थानों को भेजकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मांग की थी। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि अज्ञात के नाम जाली नोट का मामला दर्ज किया गया है। बताया कि एसबीआई शाखा हमीरपुर की मुद्रा तिजोरी से 100 रुपये के आठ जाली नोट मिले हैं। जिसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: रिश्वत नहीं मिली तो लेखपाल ने बनाया 8 लाख का वार्षिक आय प्रमाण पत्र, जांच शुरू

 

 

ताजा समाचार

अयोध्या: अमित का ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर चयन, गांव में हर्ष
PM Modi US Visit : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते मुझसे मिलेंगे, वे शानदार इंसान हैं
बाराबंकी में भाजपा विधायक के सामने महंत पर जानलेवा हमला! मंदिर नें लगे पेड़ों को कटवाने का कर रहे थे विरोध
बहराइच: बिना कारण मानदेय रोक रहे डीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन
रामपुर : किशोरी का अपहरण, तीन लोगों के खिलाफ पर रिपोर्ट दर्ज...पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
भुवनेश्वर: सैन्य अधिकारी और उनकी महिला मित्र पर ‘‘हमला’’ करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित