यूरोपीय आयोग अफ्रीका को देगा दो लाख से अधिक मंकीपॉक्स वैक्सीन, अब तक इतने लोगों ने गंवाई जान

यूरोपीय आयोग अफ्रीका को देगा दो लाख से अधिक मंकीपॉक्स वैक्सीन, अब तक इतने लोगों ने गंवाई जान

मॉस्को। यूरोपीय आयोग ने कहा है कि वह अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (अफ्रीका सीडीसी) को मंकीपॉक्स वैक्सीन की दो लाख 15 हजार से अधिक खुराक दान करेगा। अफ्रीका सीडीसी ने महाद्वीप में मंकीपॉक्स के प्रकोप को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैक्सीन की लगभग 20 लाख खुराक एकत्र करने में मदद करने की अपील की थी। अफ्रीकी संघ के 12 सदस्य देशों में जनवरी से जुलाई तक 2,853 पुष्ट और 12,221 संदिग्ध मामलों सहित मंकीपॉक्स के कम से कम 15,074 मामले सामने आये हैं और इसके कारण 461 लोगों ने जान गंवाई है। 

यूरोपीय आयोग ने बुधवार को कहा, "यूरोपीय आयोग की स्वास्थ्य आपातकालीन तैयारी एवं प्रतिक्रिया प्राधिकरण (हेरा) अफ्रीका में मंकीपॉक्स के प्रकोप को लेकर तत्काल प्रतिक्रिया के रूप में एमवीए -बीए वैक्सीन की 175,420 खुराक खरीदेगा और दान करेगा, जो फ़ूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) और यूरोपीयन मेडिसिंस एजेंसी (एमा) द्वारा अनुमोदित मंकीपॉक्स की एकमात्र वैक्सीन है। इसके अलावा दवा निर्माता कंपनी बवेरियन नॉर्डिक हेरा को 40,000 खुराक दान करेगी। 

अफ्रीका सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार टीकों का वितरण करेगा।" उल्लेखनीय है कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ संक्रामक रोग है। यह आमतौर पर एक हल्की बीमारी है, जिससे ज़्यादातर लोग कुछ हफ़्तों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों में जटिलताएं हो सकती हैं। मंकीपॉक्स के शुरुआती लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, बढ़े हुए लिम्फ नोड्स, ठंड लगना और थकावट शामिल हैं। इसके कारण दाने विकसित हो सकते हैं, जो अक्सर चेहरे पर शुरू होते हैं और फिर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाते हैं। 

ये भी पढ़ें : Israel–Hamas War : गाजा संघर्ष विराम समझौते पर डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से की बात, हमलों में अब तक 39,900 से अधिक लोगों की गई जान